
'सेक्रेड गेम्स 2' में लगे करोड़ों, इतने में बन सकती हैं 'बधाई हो' जैसी तीन फिल्में
क्या है खबर?
'सेक्रेड गेम्स' का पहला सीज़न धमाकेदार रहा था।
पहले सीज़न के बाद लंबे समय दर्शक दूसरे सीज़न का इंतजार कर रहे थे।
अब बस इंतजार खत्म ही होने वाला है। इसका दूसरा सीज़न गुरुवार को स्ट्रीम होने वाला है।
दूसरे सीज़न से जुड़ी अब तक कई अपडेट सामने आ चुकी है।
अब इससे जुड़ी एक और जानकारी सामने आई है।
इसके मुताबिक दूसरे सीज़न के निर्माण के लिए मेकर्स ने बड़ी रकम खर्च की है।
बजट
'सेक्रेड गेम्स 2' के लिए खर्च किए गए 100 करोड़
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरे सीज़़न के लिए 100 करोड़ खर्च किए गए हैं।
इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अब तक किसी भी शो के लिए प्रति एपिसोड तीन से चार करोड़ रुपये खर्च किया जाता था। ऐसे में शो का कुल बजट लगभग 50 करोड़ रुपये तक होता था।
लेकिन सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीज़न के लिए इससे कहीं ज्यादा लगभग दोगुना 100 करोड़ के खर्च में तैयार किया गया है।
जानकारी
पहले सीज़न के हिट होने की वजह से मेकर्स ने दूसरे में की बड़ी राशि निवेश
'सेक्रेड गेम्स 2' के लिए इतनी बड़ी राशि निवेश करने का कारण पहले सीज़न का हिट होना था। ऐसे में सीज़न 2 को पहले की तुलना में और बड़ा और मनोरंजक बनाना था। ऐसे में मेकर्स द्वारा इसके प्रोड्क्शन में बड़ी राशि निवेश की गई।
टीम
शूटिंग के लिए थी 3500 लोगों के क्रू की टीम
मिली जानकारी के मुताबिक, 'सेक्रेड गेम्स 2' के 400 मिनट के फुटेज के लिए 3500 लोगों के क्रू ने 100 से भी ज्यादा दिन तक 112 लोकेशंस पर शूटिंग की।
बता दें कि सीज़न 2 की शूटिंग दिल्ली, मुंबई, नैरोबी, केप टाउन और जोहानसबर्ग में की गई है।
400 मिनट के फुटेज तकरीबन साढ़े तीन हिंदी फिल्मों के बराबर है।
यकीनन इसके प्रोड्क्शन के लिए एक फिल्म से कहीं ज्यादा चीजों का इस्तेमाल किया गया है।
नए किरदार
शानदार था दूसरे सीज़न का ट्रेलर
वहीं, 'सेक्रेड गेम्स 2' की बात करें तो इस सीज़न में बहुत कुछ देखने को मिलने वाला है।
इसके ट्रेलर में पुराने किरदारों के अलवा रणवीर शूरी और कल्कि भी नजर आए थे।
गायतोंडे (नवाजु्द्दीन सिद्दिकी) ट्रेलर में अलग अंदाज में दिखा था। वह सूट-टाई पहने दिखा था।
इसमेंं गुरुजी बने पंकज त्रिपाठी भी दिखाई दिए थे। बड़े बालों और ग्रे चश्मे के साथ वह कूल लुक में दिखे थे।
संभावनाएं
मजेदार होगा सीज़न 2
बता दें कि 2018 में आए 'सेक्रेड गेम्स' के पहले सीज़न को अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने निर्देशित किया था।
सीज़न 2 को अनुराग कश्यप और नीरज घायवान ने डायरेक्ट किया है।
जिस तरह से एक-एक कर सीज़न 2 से जुड़ी चीजों का खुलासा किया। ऐसे में माना जा रहा है कि सीज़न 2 काफी दिलचस्प होने वाला है।
बता दें कि दूसरे सीज़न के एपिसोड्स के नाम बिदालह-ए-गीता, कथम् अस्ति, अंतरा महावन और उनागम हो सकते हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट