तमिल रॉकर्स ने ऑनलाइन लीक किए 'सेक्रेड गेम्स 2' के सारे एपिसोड
क्या है खबर?
लंबे इंतजार के बाद 'सेक्रेड गेम्स 2' गुरुवार को रिलीज़ हो गया है।
दूसरे सीज़न का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे।
वहीं, किसी भी वेब सीरीज़ के लिए सबसे बड़ा डर अगर किसी चीज़ का होता है, तो वह है पाइरेसी।
रिलीज़ होते ही 'सेक्रेड गेम्स 2' भी पाइरेसी का शिकार हो गया।
दरअसल, इसके सारे एपिसोड्स, रिलीज़ होने के घंटे भर के अंदर ही ऑनलाइन लीक कर दिए गए हैं।
जानकारी
'तमिल रॉकर्स' ने लीक किया 'सेक्रेड गेम्स 2'
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्मों की पाइरेसी करने वाली सबसे बड़ी वेबसाइट 'तमिल रॉकर्स' ने 'सेक्रेड गेम्स 2' को लीक कर दिया है। 'तमिल रॉकर्स' ने दूसरे सीज़न के आठों एपिसोड्स को लीक कर दिया है। इसका असर व्यूवरशिप पर पड़ सकता है!
वेब सीरीज़
दर्शकों को पसंद आ रहा 'सेक्रेड गेम्स 2'
'सेक्रेड गम्स' के सीज़न 2 की बात करें तो पहले सीज़न की तरह ही इसे भी काफी पसंद किया जा रहा है।
'सेक्रेड गम्स 2' 100 करोड़ के बजट में बनाया गया है।
सीज़न 2 में गणेश गायतोंडे (नवाजुद्दीन सिद्दिकी) सूट-बूट और बदले हुए अंदाज में दिखा है।
सैफ अली खान के अलावा इस सीज़न में कल्कि कोचलिन और रणवीर सूरी भी नजर आए हैं।
वहीं. गुरुजी के रोल में पंकज त्रिपाठी को काफी पसंद किया जा रहा है।
ट्विटर पोस्ट
नेटफ्लिक्स का ट्वीट
405 din rukhe the, ab balidaan dene ka samay aaya hai.
— Netflix India (@NetflixIndia) August 14, 2019
SACRED GAMES 2 IS NOW STREAMING.
वेबसाइट
इन शोज को भी लीक कर चुके हैं तमिल रॉकर्स
बता दें 'तमिल रॉकर्स' 2,000 से ज़्यादा वेबसाइटों को ऑपरेट करते हैं।
जानकारों का कहना है कि 'तमिल रॉकर्स' एक वेबसाइट ब्लॉक होने के बाद दूसरे URL या फिर अलग एक्स्टेंशन से नई वेबसाइट बना लेते हैं। 'तमिल रॉकर्स' पिछले कई सालों से बिना किसी डर के पाइरेसी का काम कर रहे हैं।
'सेक्रेड गेम्स 2' से पहले यह वेबसाइट 'गेम्स ऑफ थ्रोन्स' और 'नार्कोस' जैसे शोज भी लीक कर चुकी है।
यह वेबसाइट फिल्में भी लीक करती है।
जानकारी
इन फिल्मों को भी कर चुके हैं लीक
पिछले दिनों रिलीज हुई 'सुई-धागा', 'अंधाधुन' 'जीरो', 'एवेंजर्स: एंडगेम', 'सुपर 30' और 'फास्ट एंड फ्यूरियसः हॉब्स एंड शॉ (Fast and Furious: Hobbs and Shaw Movie)' जैसी फिल्मों को भी 'तमिल रॉकर्स' ने लीक कर दिया था।
अपील
पायरेसी को न दें बढ़ावा
ऐसे में अब देखना यह भी होगा कि लीक का असर नेटफ्लिक्स के 'सेक्रेड गेम्स 2' पर कितना पड़ता है और मेकर्स इससे बचने का कोई उपाय कर देंगे।
वहीं, किसी भी फिल्म की अगर कहानी या संस्पेंस पहले से ही पता चल जाता है तो फिल्म का सारा मजा किरकिरा हो जाता है। हमारी भी आपसे अपील है कि सिनेमाघर में जाकर ही फिल्म को देखें और पाइरेसी को बढ़ावा न दें।