दुनियाभर में अपने सींग की वजह से चर्चित है यह राजस्थानी महिला, जानिए पूरा मामला
कई ऐसी बीमारियाँ हैं, जो काफ़ी दुर्लभ होती हैं और लाखों-करोड़ों में से किसी एक को होती हैं। इसी वजह से वो व्यक्ति पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन जाता है। आजकल एक ऐसी ही दुर्लभ बीमारी की वजह से एक राजस्थानी महिला दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, महिला के अंगूठे में एक सींग निकला हुआ है, जिसे जितना भी काटो वह वापस से फिर निकल आता है। इससे महिला परेशान हो गई है।
सर्जरी करके हटाने के बाद फिर से निकला सींग
जानकारी के अनुसार, राजस्थान की एक महिला को ऐसी दुर्लभ बीमारी है, जिसका ज़िक्र दुनिया के नामचीन मेडिकल जर्नल BJM में हुआ और महिला पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गई। बता दें कि महिला राजस्थान के बारां जिले के छबड़ा की रहने वाली है। महिला की परेशानी यह है कि उसके हाथ के एक अंगूठे में सींग निकला हुआ है। पहले सर्जरी करके सींग को हटा दिया गया था, लेकिन सींग फिर से निकल आया।
दोबारा निकल आया छह सेंटीमीटर लंबा सींग
पहली बार कोटा के MBS हॉस्पिटल में महिला की इस दुर्लभ बीमारी का इलाज करते हुए सर्जरी करके लगभग 2.4 इंच के सींग को हटा दिया गया था। उस समय महिला की सर्जरी MBS अस्पताल के सर्जन डॉ नीरज देवंदा ने की थी। जब दोबारा 60 वर्षीय महिला के अंगूठे में सींग निकल आया और छह सेमी तक बढ़ गया, तो सीनियर रेसीडेंट डॉ. मनोजित मिडया ने इसके बारे में एम्स के डॉक्टरों से चर्चा की।
अपनी तरह का पहला और दुर्लभ मामला
डॉ. मिडया के एम्स के डॉक्टरों से चर्चा करने के बाद पता चला कि एक सेमी तक सींग निकलने के कई मामले सामने आए हैं, लेकिन इतने बड़े सींग और बार-बार निकलने का यह पहला और दुर्लभ मामला है।
ब्रिटिश मेडिकल जर्नल BJM से साझा की दुर्लभ बीमारी की जानकारी
इसके बाद एम्स के डॉक्टरों ने सर्जरी और महिला की दुर्लभ बीमारी के बारे में लंदन के ब्रिटिश मेडिकल जर्नल BJM से जानकारी साझा की। जानकारी साझा करने के बाद हाल ही में जर्नल में इस दुर्लभ बीमारी और इसकी जटिलता के ऊपर केस रिपोर्ट प्रकाशित की गई। डॉ. देवंदा के अनुसार, BJM मेडिकल जर्नल विश्व के प्रतिष्ठित मेडिकल जर्नल में से एक है। जर्नल में इस मामले को अपनी तरह का दुनिया का पहला मामला बताया गया है।
डॉक्टर बता रहे हैं असामान्य
MBS हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. नवीन सक्सेना ने बताया कि लगभग डेढ़ साल पहले बारां के छबड़ा क्षेत्र की एक महिला यहाँ आई थी। महिला ने अपने हाथ ने अंगूठे पर निकले सींग के बारे में बताया और कहा कि इसकी सर्जरी भी की गई थी, लेकिन फिर भी यह ठीक नहीं हुआ। डॉक्टर ने बताया कि इस दुर्लभ मामले में अंगूठे को सुन्न करके सर्जरी की गई थी। इस घटना को सभी डॉक्टर असामान्य घटना बता रहे हैं।
महिला के गाल पर निकला था सींग
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस तरह की एक घटना कुछ साल पहले भी देखी गई थी। उस समय एक 90 साल की महिला के गाल पर नौ साल से मौजूद सींग को सर्जरी द्वारा हटाया गया था। उस समय इस बीमारी की पहचान कॉर्नू क्यूटेनियम के रूप में की गई थी। क्यूटेनस हॉर्न केराटिन के प्रोटुबरेंट द्रव्यमान के लिए रूपात्मक पदनाम है, जो एक जानवर की सींग जैसा दिखता है।