मोटो E7 पावर की लॉन्चिंग डेट की हुई घोषणा, 19 फरवरी को देगा भारत में दस्तक
मोटोरोला के नए स्मार्टफोन E7 पावर का इंतजार कर रहे भारतीय ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है। यह देश में 19 फरवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इसकी जानकारी दी गई है और कंपनी ने भी ट्वीट कर इसकी लॉन्चिंग डेट की घोषणा की है। लॉन्चिंग डेट के साथ-साथ इसके फीचर्स जैसे बैटरी और डिस्प्ले आदि के बारे में भी जानकारी दी गई है। आइये, विस्तार से जानें।
मोटो E7 में दी जाएगी 6.5 इंच की डिस्प्ले
मोटोरोला का यह अपकमिंग स्मार्टफोन मेटालिक बॉडी में आएगा। मोटो E7 पावर को नीले और लाल रंगों में देश में लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है। इसके अलावा मोटो E7 पावर में 19.5:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 720X1560 पिक्सल वाली 6.5 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी जाएगी।
कैसा होगा कैमरा सेटअप?
मोटोरोला E7 पावर में शानदार कैमरा सेटअप दे रही है। इसमें पीछे की तरफ 13MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर मिल सकता है। इसके साथ ही इसमें LED फ्लैश भी लगा हुआ होगा। वहीं, सेल्फी प्रेमियों के लिए मोटो E7 पावर में 5MP का सिंगल फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। इसका रियर कैमरा 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड करेगा, जबकि इसका रियर माउंटेड कैमरा 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम होगा।
स्मार्टफोन दमदार बैटरी से होगा लैस
मोटोरोला के इस नए स्मार्टफोन में मीडियाटेक हेलिओ P22 प्रोसेसर दिया जा सकता है। बता दें कि यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर चलेगा। इसके साथ ही मोटो E7 पावर स्मार्टफोन में 4GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा। इसमें फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी, जो लंबे समय तक चलेगी।
कनेक्टिविटी के लिए मिलेंगे ये ऑप्शन्स
मोटोरोला के इस अपकमिंग स्मार्टफोन्स में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ एक्सेलेरोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए जा सकते हैं। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए मोटो E7 पावर स्मार्टफोन में डुअल SIM स्लॉट, ब्लूटूथ 4.2 और वाई-फाई 802.11 लगा हुआ होगा। इसके अलावा मोटोरोला के इस नए स्मार्टफोन में USB, 3.5mm का ऑडियो जैक और GPS के साथ GLONASS आदि फीचर्स दिए जाएंगे।
क्या होगी कीमत?
मोटो E7 पावर की सटीक कीमत का पता तो 19 फरवरी को लॉन्चिंग के समय ही चलेगा। खबरों के अनुसार इसे 11,000 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।