ऐपल वॉच को टक्कर देगी गूगल पिक्सल स्मार्टवॉच, अगले साल होगी लॉन्च- रिपोर्ट
गूगल पिक्सल वॉच से जुड़े लीक्स लगातार सामने आ रहे हैं और इसके अक्टूबर में गूगल पिक्सल 6 सीरीज के साथ लॉन्च होने की बात झूठ साबित हुई। नई रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल की पहली इन-हाउस स्मार्टवॉच को प्रीमियम फीचर्स के साथ 2022 में लॉन्च किया जाएगा। वॉच का कोडनेम 'रोहेन' सामने आया है और गूगल का पिक्सल हार्डवेयर ग्रुप इसपर काम कर रहा है। इसमें गूगल के स्मार्टवॉच सॉफ्टवेयर का लेटेस्ट वर्जन मिल सकता है।
मिली पिक्सल वॉच और एंड्रॉयड वॉच की ब्रैंडिंग
बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल एक स्मार्टवॉच पर काम कर रही है और इसकी योजना वियरेबल को साल 2022 में लॉन्च करने की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस डिवाइस को इंटरनली 'पिक्सल वॉच' या 'एंड्रॉयड वॉच' कहा जा रहा है। गूगल की नई स्मार्टवॉच गोल डायल के साथ आएगी और यह फिजिकल डायल के बिना लॉन्च हो सकती है। इसके साथ गूगल प्रीमयम ऐपल वॉच को सीधी टक्कर दे सकती है।
कर्मचारियों के साथ टेस्टिंग कर रही है गूगल
रिपोर्ट की मानें तो इस वॉच को साल 2021 में तेजी से डिवेलप किया गया और अब इसकी टेस्टिंग की जा रही है। गूगल अपनी स्मार्टवॉच टीम के बाहर काम करने वाले कर्मचारियों से भी इसे टेस्ट करने को कह रही है और उनका फीडबैक ले रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसा एक फीडबैक सेशन नवंबर में आयोजित किया गया था। यानी कि टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस वियरेबल को मार्केट में उतारा जा सकता है।
हेल्थ और फिटनेस से जुड़े बेसिक फीचर्स
माना जा रहा है कि गूगल पिक्सल वॉच हेल्थ और फिटनेस मेट्रिक्स को मॉनीटर करेगी। इसमें एक हार्ट-रेट मॉनीटर और स्टेप काउंटिंग जैसे बेसिक हेल्थ-ट्रैकिंग फीचर्स मिल सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, डिवाइस का मौजूदा वर्जन सिंगल चार्ज पर लगभग एक दिन का बैकअप देता है और स्लो चार्ज होता है। गूगल के नए वियरेबल में स्टैंडर्ड साइज वॉचबैंड्स का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। कंपनी इसे साल 2022 की पहली छमाही में मार्केट में उतार सकती है।
फिटबिट वियरेबल्स से ज्यादा होगी कीमत
The Verge की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल पिक्सल वॉच की कीमत फिटबिट के मौजूदा प्रीमियम बैंड्स के मुकाबले ज्यादा होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल का वियरेबल कीमत और फीचर्स दोनों के मामले में ऐपल वॉच को टक्कर दे सकता है। गूगल ने पहले ही फिटबिट वियरेबल ब्रैंड को अक्वायर कर इस मार्केट में एंट्री के संकेत दिए थे। हालांकि, नई वॉच को फिटबिट के बजाय गूगल की ब्रैंडिंग और सॉफ्टवेयर के साथ लाया जाएगा।
ऑप्टिमाइज्ड सॉफ्टवेयर पर फोकस करती है गूगल
सर्च इंजन कंपनी मुख्य रूप से सॉफ्टवेयर तैयार करने का काम करती है और एंड्रॉयड मोबाइल OS के जरिए इसकी कमाई का बड़ा हिस्सा आता है। गूगल पिक्सल फोन्स के साथ भी इसका फोकस पावरफुल हार्डवेयर के बजाय ऑप्टिमाइज्ड सॉफ्टवेयर देने पर होता है। नए वियरेबल में भी ऐसा ही देखने को मिल सकता है और क्लीन, स्मूद सॉफ्टवेयर इसे मौजूदा स्मार्टवॉचेस से बेहतर बना सकता है। पिक्सल फोन्स में भी क्लीन स्टॉक एंड्रॉयड अनुभव दिया जाता है।