
2021 में आएगा iOS 15, इन आईफोन मॉडल्स को नहीं मिलेगा अपडेट
क्या है खबर?
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल के आईफोन मॉडल्स को कई साल तक लेटेस्ट iOS अपडेट्स दिए जाते हैं।
इस साल जून महीने में ऐपल iOS 15 अपडेट और इसमें मिलने वाले नए फीचर्स से पर्दा उठा सकती है।
एक नई रिपोर्ट में सामने आया है कि iOS के लेटेस्ट वर्जन का अपडेट कुछ पुराने आईफोन मॉडल्स को नहीं दिया जाएगा।
हालांकि, अपडेट ना पाने वाले मॉडल्स की लिस्ट में पांच साल से ज्यादा पुराने आईफोन शामिल हैं।
लिस्ट
इन आईफोन्स को नहीं मिलेगा iOS 15
फ्रेंच वेबसाइट iPhoneSoft की रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2016 से पहले लॉन्च हुए आईफोन मॉडल्स को लेटेस्ट iOS 15 का सपोर्ट नहीं मिलेगा।
यानी कि iOS 14 अपडेट पाने वाले आईफोन 6s, आईफोन 6s प्लस और ओरिजनल आईफोन SE को अगला अपडेट नहीं दिया जाएगा।
साल 2016 में लॉन्च आईफोन 7 सीरीज और इसके बाद लॉन्च आईफोन 8 सीरीज, आईफोन X लाइनअप, आईफोन SE 2020 और नए आईफोन 11 या 12 सीरीज मॉडल्स को अपडेट दिया जाएगा।
आईपैड
इन आईपैड मॉडल्स के लिए सपोर्ट खत्म
रिपोर्ट में सिर्फ आईफोन ही नहीं बल्कि ऐपल आईपैड को मिलने वाले अपडेट्स के बारे में भी जानकारी दी गई है।
तीन साल से ज्यादा पुराने कई आईपैड्स को नया आईपैडOS 15 अपडेट नहीं दिया जाएगा।
अपडेट ना पाने वाले आईपैड मॉडल्स में आईपैड मिनी 4 (2015), आईपैड एयर 2 (2014) और आईपैड 5 (2017) शामिल हो सकते हैं, जो क्रम से A8, A8X और A9 चिप के साथ आते हैं।
iOS 15
कब रिलीज होगा नया iOS 15 अपडेट?
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी अपने ऑपरेटिंग सिस्टम का नया वर्जन जून महीने में WWDC में रिलीज करती रही है।
हालांकि, पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के चलते ऐपल ने इसके लिए एक वर्चुअल इवेंट किया था।
हाल ही में ऐपल की ओर से iOS 14.4 और आईपैडOS 14.4 रिलीज किए गए हैं और इन अपडेट्स को ऐपल डिवेलपर सेंटर में ऐक्सेस किया जा सकता है।
इसमें नए ऐपल होमपॉड कनेक्टिविटी और ऐपल वॉच फीचर्स दिए गए हैं।
आईफोन 12
आईफोन 12 यूजर्स को ऐपल की सलाह
बता दें, ऐपल आईफोन 12 यूजर्स को स्वास्थ्य से जुड़ी जरूरी सलाह दे रही है।
आईफोन 12 मॉडल्स में मैगसेफ चार्जर के लिए मैग्नेट दिए गए हैं, हेल्थ रिदम जर्नल की स्टडी में सामने आया था कि इन्हें पेसमेकर के पास रखने पर वह बंद हो सकता है।
ऐपल ने उन यूजर्स को आईफोन 12 मॉडल्स और मैगसेफ चार्जर से कम से कम 6 इंच की दूरी बनाकर रखने की सलाह दी है, जिनके शरीर में पेसमेकर लगा है।