चीन से दूरी, भारत में आईफोन्स का प्रोडक्शन बढ़ाएगी ऐपल
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल भारत में अपने आईफोन्स का प्रोडक्शन बढ़ाने पर विचार कर रही है। दरअसल, अभी ज्यादातर आईफोन चीन में मैन्युफैक्चर होते हैं और कंपनी चीन पर अपनी निर्भरता कम करना चाहती है। अगले बड़े मैन्युफैक्चरिंग हब के तौर पर भारत में ज्यादा आईफोन्स का प्रोडक्शन शुरू होने से उनकी कीमत पर भी असर पड़ेगा और आईफोन पहले के मुकाबले सस्ते होंगे। भारत के अलावा प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए ऐपल वियतनाम में भी निवेश कर सकती है।
चीन से बाहर बढ़ाएगी प्रोडक्शन
निक्की एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल अपने आईफोन्स, आईपैड्स और मैक्स का प्रोडक्शन चीन से बाहर बढ़ाना चाहती है। कंपनी इसके लिए भारत और वियतनाम में मौके तलाश रही है। चीन ऐपल का मैन्युफैक्चरिंग हब रहा है, लेकिन पिछले कुछ साल में अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक संबंधों में तनाव देखने को मिला है। रिपोर्ट की मानें तो ऐपल दक्षिण-पूर्व एशिया में अपने स्मार्ट स्पीकर्स, हेडफोन्स और कंप्यूटर्स का प्रोडक्शन बढ़ाएगी।
भारत में नए आईफोन का प्रोडक्शन
मामले से जुड़े कुछ लोगों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐप 2021 की पहली तिमाही से ही भारत में आईफोन प्रोडक्शन बढ़ाना चाहती है। कंपनी नए आईफोन 12 लाइनअप का प्रोडक्शन भी कर्नाटक स्थित विस्ट्रॉन की फैसेलिटी में शुरू कर सकती है। बता दें, अभी जो आईफोन मॉडल्स भारत में मैन्युफैक्चर होते हैं, उनमें आईफोन 11 लाइनअप के अलावा आईफोन XR और आईफोन SE 2020 शामिल हैं।
वियतनाम में बनाए जाएंगे आईपैड
आईफोन का प्रोडक्शन बेस चीन से भारत में शिफ्ट करने के अलावा ऐपल आईपैड मॉडल्स की मैन्युफैक्चरिंग इस साल वियतनाम में शुरू कर सकती है। ऐपल ने अपने सप्लायर्स से वियतनाम में होमपॉड मिनी का प्रोडक्शन भी बढ़ाने को कहा है। इसके अलावा ऐपल ने अपने मैक मिनी का प्रोडक्शन मलेशिया में शुरू कर दिया है और अपने मैकबुक का प्रोडक्शन भी इस साल वियतनाम से शुरू कर सकती है।
मिलेगा करोड़ों रुपये का निवेश
भारत में ऐपल की कॉन्ट्रैक्ट-बेस्ड मैन्युफैक्चरिंग फैसेलिटी फॉक्सकॉन (Foxconn) वियतनाम में ऐपल प्रोडक्ट्स का प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए 200 मिलियन डॉलर (करीब 1,461 करोड़ रुपये) का निवेश कर सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फॉक्सकॉन भारत में भी एक बिलियन डॉलर (करीब 7,309 करोड़ रुपये) का निवेश करने की योजना बना रही है। हालांकि, ऐपल ने अपनी मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी योजना पर आधिकारिक रूप से अब तक कुछ नहीं कहा है।