14 सितंबर को लॉन्च होगी आईफोन 13 सीरीज; ऐपल इवेंट में क्या होगा खास?
आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल ने अपने बड़े लॉन्च इवेंट की घोषणा कर दी है और 14 सितंबर को लाइव इवेंट करने जा रही है। ऐपल के 'कैलिफोर्निया स्ट्रीमिंग' लाइव इवेंट में लेटेस्ट आईफोन 13 लाइनअप के अलावा लेटेस्ट वियरेबल्स भी लॉन्च हो सकते हैं। यानी कि कंपनी आईफोन 13 मॉडल्स के साथ ऐपल वॉच सीरीज 7 और एयरपॉड्स 3 भी ला सकती है। इस इवेंट को ऐपल की वेबसाइट पर लाइव देखा जा सकेगा।
आईफोन 13 में मिलेंगे कई नए फीचर्स
आईफोन 13 से जुड़े कई लीक्स सामने आए हैं और पिछले साल लॉन्च मॉडल्स के मुकाबले इसमें कई अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे। ब्लूमबर्ग के मार्क गर्मन ने कहा है कि आईफोन 13 में सेल्युलर नेटवर्क ना होने पर सैटेलाइट्स से कनेक्ट होकर कॉलिंग की सुविधा मिल सकती है। हालांकि, यह फीचर केवल कुछ देशों में ही काम करेगा। आईफोन 13 में ऐपल बड़ी बैटरी के साथ ज्यादा तेज चार्जिंग स्पीड्स और हाई-रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दे सकती है।
इन-डिस्प्ले टच ID के लिए करना होगा इंतजार
माना जा रहा था कि ऐपल नई आईफोन 13 सीरीज में टच ID ऑथेंटिकेशन का विकल्प भी देगी। हालांकि, इससे जुड़े हार्डवेयर के संकेत नहीं मिले हैं और यूजर्स को इन-डिस्प्ले टच ID के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। इवेंट में ऐपल अपना लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन iOS 15 भी लॉन्च कर सकती है, जिसकी बीटा टेस्टिंग चल रही है। इसका अपडेट कंपनी सात साल पुराने आईफोन 6 और इसके बाद लॉन्च आईफोन मॉडल्स को देने वाली है।
डिस्प्ले और कैमरा भी होगा बेहतर
आईफोन 13 प्रो मॉडल्स में ऐपल LTPO डिस्प्ले देने वाली है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकते हैं। हालांकि, आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी मॉडल्स को हाई-रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले नहीं दिया जाएगा। आईफोन 13 लाइनअप में नॉच का साइज छोटा हो सकता है और ट्रूडेप्थ कैमरा सेंसर पहले के मुकाबले कम जगह लेगा। लीक्स में कहा गया है कि आईफोन 13 में पावर एडॉप्टर के साथ 25W तक की चार्जिंग स्पीड का सपोर्ट मिल सकता है।
मैगसेफ टेक्नोलॉजी में होंगे कुछ सुधार
लीक्स में सामने आया है कि नए आईफोन 13 मॉडल्स में पहले के मुकाबले ज्यादा बड़ी वायरलेस चार्जिंग कॉइल मिल सकती है। इस तरह आईफोन 12 के मुकाबले अपग्रेड हुए चार्जिंग सिस्टम के साथ यूजर्स को पहले से तेज चार्जिंग मिलेगी। बता दें, आईफोन 12 सीरीज के डिवाइसेज में मैग्नेट्स के कमजोर होने की शिकायत यूजर्स की ओर से मिली थी। संकेत मिले है कि ऐपल पावरफुल मैग्नेट्स के साथ रिवर्स चार्जिंग फीचर भी दे सकती है।
ऐपल वॉच सीरीज 7 भी होगी लॉन्च
इवेंट में ऐपल नई वॉच सीरीज 7 भी लाने वाली है, जिसमें कई नए हेल्थ फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं। इस वॉच में यूजर्स को नया डिजाइन, बेहतर चिप और अपग्रेडेड डिस्प्ले देखने को मिलेगा। ऑडियो सेगमेंट में नए एयरपॉड्स 3 भी इसी इवेंट में लॉन्च हो सकते हैं और इससे जुड़े कई लीक्स भी सामने आए हैं। कुछ लीक्स में इनका डिजाइन सिलिकॉन इयर टिप वाला दिखाया गया है, वहीं बाकियों में रेग्युलर एयरपॉड्स डिजाइन दिख रहा है।