कोरोना वायरस के कारण शहर बंद, 40 प्रतिशत बढ़ी इंटरनेट की खपत
कोरोना वायरस (COVID-19) से बचने के लिए शहरों के बंद होने के बाद इंटरनेट डाटा का खपत बढ़ गई है। शहर बंद होने के कारण लोग घरों में रह रहे हैं और मनोरंजन और काम के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस कारण इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP) कंपनियों के नेटवर्क पर दबाव बढ़ना शुरू हो गया है। पिछले दो सप्ताह से नेटवर्क पर 40 प्रतिशत ट्रैफिक बढ़ा है और इसमें लगातार इजाफा जारी है।
टेलीकॉम कंपनियों ने वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनियों को लिखा पत्र
नेटवर्क पर बढ़ते इस दबाव के बीच टेलीकॉम कंपनियों ने अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार जैसे वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के पास पहुंचकर करने उनसे अपनी सर्विस रेशनल करने की मांग की है। सेल्युलर ऑपरेटर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) ने वीडियो प्लेटफॉर्म्स को लिखे पत्र में कहा है कि बढ़ती मांग का असर नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर पर पड़ रहा है और टेलीकॉम कंपनियों इसे सही तरीके से चलाने के लिए पर्याप्त कदम उठा रही हैं।
COAI ने की स्ट्रीमिंग क्वालिटी कम करने की मांग
COAI ने अपने पत्र में लिखा, 'हम समझते हैं कि मौजूदा हालात में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म कई कदम उठा सकते हैं। वो अपने ग्राहकों को जरूरत के हिसाब से सर्विस दे सकते हैं। ऐसा एक कदम यह होगा कि ऐसे प्लेटफॉर्म कुछ दिनों के लिए ग्राहकों को हाई डेफिनेशन (HD) स्ट्रीमिंग सर्विस देने की जगह स्टैंडर्ड डेफिनेशन (SD) सर्विस देना शुरू कर दें।' बता दें कि कई प्लेटफॉर्म अलग-अलग पैकेज के आधार पर ग्राहकों को SD और HD सर्विस देते हैं।
हॉटस्टार और अमेजन प्राइम ने घटाई स्ट्रीमिंग क्वालिटी
टेलीकॉम कंपनियों के इस पत्र के जवाब में अमेजन प्राइम और हॉटस्टार ने अपने कंटेट की बिटरेट कम करना शुरू कर दिया है ताकि नेटवर्क पर पड़ने वाला भार कुछ कम हो सके। इससे इन प्लेटफॉर्म की स्ट्रीमिंग क्वालिटी पर असर पड़ा है।
कर्मचारियों के घर से काम करने के कारण भी बढ़ा ट्रैफिक
वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के अलावा कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों से घर से काम कराने के कारण भी नेटवर्क पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है। इसका सीधा असर आंकड़ों में भी दिख रहा है। 18 मार्च को भारत के सबसे बड़े एक्सचेंज में से एक मुंबई इंटरनेट एक्सचेंज पर हर सेकंड 2.45 टेराबाइट का ट्रैफिक था। यह पिछले साल की तुलना में तीन गुना अधिक था। बीते साल 26 मार्च को इस एक्सचेंज पर हर सेकंड 772.50 गीगाबाइट का ट्रैफिक था।
BSNL और MTNL ने ऑफर किए फ्री डाटा पैक
इसी बीच BSNL, MTNL और रिलायंस जियो ने अपने फिक्स्ड ब्रॉडबैंड यूजर्स को घर से काम करने के लिए फ्री डाटा पैक ऑफर किए हैं। बता दें कि कोरोना वायरस के कारण लगभग सभी कंपनियों के कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं।
फेसबुक भी कम कर चुकी वीडियो स्ट्रीमिंग क्वालिटी
वहीं अगर वैश्विक स्तर पर बात की जाए तो नेटफ्लिक्स, डिज्नी और फेसबुक ने अपनी स्ट्रीमिंग क्वालिटी को कम कर दिया है ताकि नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर पर पड़ने वाले भार को कम किया जा सके। बता दें कि इन दिनों पूरी दुनिया कोरोना वायरस (COVID-19) के रूप में महामारी का सामना कर रही है। दुनियाभर में तीन लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं और 15,000 से ज्यादा लोग इस कारण जान गंवा चुके हैं।