अमेजन प्राइम पर मिर्ज़ापुर सीज़न-2 सहित आने वाली हैं ये सात नई भारतीय वेब सीरीज़
आज इंटरनेट के समय में टीवी पर सीरियल देखने की बजाय वेब सीरीज़ का जमाना आ चुका है। नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, जी फाइव, ऑल्ट बालाजी अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर तरह-तरह की वेब सीरीज़ पेश कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को 'अमेजन प्राइम वीडियो' ने अपने प्लेटफॉर्म पर 20 नई वेब सीरीज़ की घोषणा की है। इनमे से छह भारतीय वेब सीरीज़ हैं। आइए जानें मिर्ज़ापुर सीज़न 2 सहित इन छह भारतीय वेब सीरीज़ के बारे में।
बंदिश बैंडिट्स
अमेजन पर आने वाली यह वेब सीरीज़ रोमांटिक लव स्टोरी है। इस सीरीज़ को आनंद तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं। इसकी कहानी अमृतपाल सिंह बिंद्रा ने लिखी है। 'बंदिश बैंडिट्स', राधे और तमन्ना की लव स्टोरी है। राधे एक क्लासिकल सिंगर है तो वहीं तमन्ना पॉप स्टार है। अलग-अलग जगहों से आने के बाद दोनों एक-दूसरे से प्यार कर बैठते हैं। दोनों के स्वभावों में भी काफी असमानताएं हैं।
'द लास्ट आवर'
'द लास्ट आवर' (The Last Hour) को अमित कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं। इसके कार्यकारी निर्माता ऑस्कर विनर डायरेक्टर आसिफ कपाड़िया हैं। यह एक क्राइम थ्रिलर है। पिछले महीने के अंत में इस सीरीज़ का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है।
भारतीय आधुनिक समाज़ पर बन रही वेब सीरीज़
'एन एच 10' और 'उड़ता पंजाब' जैसी फिल्मों के राइटर सुदीप शर्मा इंवेस्टिगेटिव थ्रिलर का निर्माण कर रहे हैं। इसको क्लीन स्टेट फिल्म्स द्वारा निर्मित किया जा रहा है। यह सीरीज़ आज के आधुनिक समाज़ पर बन रही है। इसमें राजनीतिक पहलुओं को भी दर्शाया जाने वाला है। सीरीज़ के इसी महीने फ्लोर पर जाने की संभावना है। फिलहाल इस वेब सीरीज़ के टाइटल को फाइनल नहीं किया है।
कॉमिक्स्तान (तमिल)
कामिक्स्तान (तमिल) में कॉमेडियन परफार्म करेंगे। अमेजन प्राइम वीडियो की यह श्रृंखला ओनली मच लाउडर (OML) द्वारा बनाई गई है। इसके अलावा अमेजन पर एक और कॉमेडी टॉक शो आएगा, जिसका टाइटल फाइनल नहीं किया गया है।
मिर्ज़ापुर सीज़न 2
अमेजन प्राइम पर नवंबर में रिलीज हुई वेब सीरीज 'मिर्जापुर' को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था। इसके बाद से ही दर्शक इसके दूसरे सीज़न का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में दूसरे सीज़न का निर्माण कार्य भी जल्द ही शुरू होगा। इसमें पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल, विक्रांत मेस्सी, दिव्येन्दु शर्मा, रसिका दुग्गल, श्रिया पिलगांवकर और श्वेता त्रिपाठी जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। दूसरे भाग में कई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलने वाले हैं।
अनटाइटल्ड ड्रामा सीरीज़
डायरेक्टर अली अब्बास जफऱ एक युवा केंद्रित राजनीतिक ड्रामा का निर्माण कर रहे हैं। अभी इसका टाइटल फाइनल नहीं किया गया है। इसका निर्माण कार्य मार्च में शुरू होगा।