मार्च में नेटफ्लिक्स पर आने वाली हैं ये बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज़, ज़रूर देखें
इंटरनेट के समय में टीवी की बजाय ऑनलाइन चीज़ें देखना लोग ज़्यादा पसंद करते हैं। दर्शक ऑनलाइन ऐसा ही कंटेट खोजते हैं जिन्हें देखकर उन्हें मजा आए। ये सब उन्हें नेटफ्लिक्स पर आसानी से मिलता है। अगर आप भी बेहतरीन सीरीज़ या फिल्म देखने के शौकीन हैं तो हम आपको नेटफ्लिक्स पर मार्च में आने वाली कुछ फिल्मों और वेब सीरीज़ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए।
'क्रिकेट फीवरः मुंबई इंडियंस'
नेटफ्लिक्स 01 मार्च से नई सीरीज़ लेकर आ रहा है। इस सीरीज़ में 'मुंबई इंडियंस' की IPL 2018 की जर्नी देखने को मिलेगी। इसका नाम 'क्रिकेट फीवरः मुंबई इंडियंस' है। IPL के इस सीज़न में टीम को अपने 2017 के खिताब को बरकरार रखने के लिए मैदान में उतरना था, लेकिन टीम खिताब हासिल करने में नाकाम रही थी। सीरीज़ के जरिए फैन्स को टीम के कई राज़ और बातें जानने का मौका मिलेगा।
8 मार्च से प्रसारित होगी 'ऑफ्टर लाइफ'
'ऑफ्टर लाइफ' नेटफ्लिक्स ओरिजिनल द्वारा प्रसारित होनो वाली ब्रिटिश कॉमेडी वेब सीरीज़ है। इसके निर्देशक रिकी जर्वेस हैं। नेटफ्लिक्स पर यह सीरीज़ आप 08 मार्च से देख पाएंगे।
12 मार्च से दिखेगी 'डेस्पिकेबल मी (2010)'
मानते हैं कि मिनियंस बहुत शरारती हैं, लेकिन लोगों को 'डेस्पिकेबल मी' की फ्रैंचाइज़ी से प्यार है। इस सीरीज़ की मात्र एक फिल्म 'डेस्पिकेबल मी, नेटफ्लिक्स पर 12 मार्च से उपलब्ध होगी। गौरतलब है यह फिल्म साल 2010 में आई थी। इस फिल्म को पियरे कॉफीन (Pierre Coffin) और क्रिस रेनॉड (Chris Renaud) ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में स्टीव कैरेल (Steve Carell), जेसन सेगेल (Jason Segel) व रसेल ब्रॉन्ड (Russell Brand) अहम किरदार में थे।
'दिल्ली क्राइम'
यह वेब सीरीज़ सात एपिसोड की होगी। 'दिल्ली क्राइम', 2012 में दिल्ली में हुए निर्भया सामूहिक दुष्कर्म पर और दिल्ली पुलिस द्वारा इस मामले की जांच पर आधारित है। सनडांस फिल्म फेस्टिवल में इसका प्रीमियर किया जा चुका है। इसका निर्देशन रिची मेहता ने किया है। यह सीरीज़ 22 मार्च से नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगी। शो के कलाकारों में शेफाली शाह, आदिल हुसैन, डेंजिल स्मिथ, रसिका दुग्गल, राजेश तैलंग और यशस्विनी दायमा शामिल हैं।
'गेट ऑउट'
जॉर्डन पील द्वारा निर्देशित फिल्म 'गेट ऑउट' को आप 24 मार्च से नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे। इसके लिए जॉर्डन ने बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले का ऑस्कर जीता था। फिल्म दो साल पहले सिनेमाघरों मे रिलीज़ हुई थी। यह एक व्यंग्यात्मक हॉरर फिल्म थी जो रंगभेद और गुलामी से जुड़े मुद्दे पर आधारित है। भारतीय दर्शकों के लिए बहुत अच्छा मौका है, क्योंकि इस कॉन्सेप्ट पर भारत में अब तक फिल्म नहीं बनी है।