Page Loader
फ्री में मिल रही है नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और हॉटस्टार की मेंबरशिप, जल्दी करें

फ्री में मिल रही है नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और हॉटस्टार की मेंबरशिप, जल्दी करें

Jan 23, 2019
10:15 am

क्या है खबर?

अगर हम आपको बताएं कि आप नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और हॉटस्टार के वीडियो और मूवीज फ्री में देख सकते हैं तो आप क्या कहेंगे? जाहिर तौर पर आप पूछेंगे कैसे? आज हम आपके इसी सवाल का जवाब लेकर आए हैं। अगर आप इनके फ्री ट्रायल से वीडियो देख चुके हैं और इनकी सर्विस लेने के लिए प्रीमियम प्राइस नहीं देना चाहते तो यह खबर आपके काम की है। आइये जानते हैं इसका आसान तरीका।

नेटफ्लिक्स

फ्री में नेटफ्लिक्स की स्ट्रीमिंग के लिए तरीका

नेटफ्लिक्स की बेसिक मंथली सब्सक्रिप्शन फीस Rs. 500 से शुरू होती है, लेकिन वोडाफोन के Rs. 999, Rs. 1,299, Rs. 1,999 और Rs. 2,999 के पोस्टपेड प्लान के साथ आप एक साल के लिए मुफ्त में नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं। इसी तरह एयरटेल के Rs. 649 के पोस्टपेड और Rs. 999 के ब्रॉडबैंड प्लान के साथ तीन महीने तक फ्री में नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।

अमेजन प्राइम

ऐसे फ्री में पाएं अमेजन प्राइम की मेंबरशिप

अमेजन प्राइम की मेंबरशिप के लिए मंथली फीस Rs. 129 और सालाना फीस Rs. 999 है। इसमें यूजर्स को प्राइम वीडियो, प्राइम म्यूजिक, प्राइम रीडिंग और 24 घंटे के भीतर सामान की डिलिवरी मिलती है। वहीं एयरटेल और वोडाफोन के प्लान के साथ इसकी फ्री एक्सेस मिल रही है। दोनों कंपनियां अपने Rs. 399 के प्लान के साथ एक साल तक फ्री अमेजन प्राइम मेंबरशिप दे रही हैं। एयरटेल इसके साथ ZEE5 के कंटेट की एक्सेस भी दे रही है।

जानकारी

BSNL दे रही है अमेजन प्राइम मेंबरशिप

सरकारी कंपनी BSNL भी अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन दे रही है। इसके Rs. 399 और Rs. 749 के पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड के प्लान के साथ अमेजन की मेंबरशिप दी जा रही है।

हॉटस्टार

हॉटस्टार प्रीमियम कैसे पाएं

हॉटस्टार के लिए मंथली Rs. 199 और सालाना Rs. 999 की फीस लगती है। हॉटस्टार पर क्रिकेट, इंडियन प्रीमियम लीग, F1 और टेनिस के मुकाबले भी देखे जा सकते हैं। अगर आप हॉटस्टार का प्रीमियम एक्सेस फ्री में पाना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट आपको यह मौका दे रहा है। फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर को 50 कॉइन को रिडीम करने के बदले इसका एक्सेस मिल रहा है। एक कॉइन के लिए आपको कम से कम Rs. 250 की शॉपिंग करनी होगी।

जानकारी

SonyLiv का एक्सेस

SonyLiv पर आप कई टीवी चैनल्स, मूवीज और टीवी शोज देख सकते हैं। इस ऐप पर ज्यादातर कंटेट फ्री में उपलब्ध है, लेकिन कुछ टीवी चैनल्स के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन फीस देनी होती है जो Rs. 49 से शुरू होती है।