एंड्रॉयड से आईफोन में व्हाट्सऐप चैट ट्रांसफर करना हुआ आसान, फॉलो करें ये स्टेप्स
व्हाट्सऐप के उन एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अच्छी खबर है, जो आईफोन पर स्विच करना चाहते हैं। कंपनी ने घोषणा की है कि बीटा यूजर्स बिना किसी परेशानी के अपने डेटा को एंड्रॉयड से iOS में पोर्ट कर सकेंगे। बीटा उपयोगकर्ता अपने अकाउंट की जानकारी, प्रोफाइल फोटो और चैट हिस्ट्री को आसानी से ट्रांसफर कर सकेंगे। बता दें, इस फीचर को हर यूजर तक पहुंचने में कम से कम एक हफ्ते का समय लगेगा।
जल्द ही सभी यूजर्स एंड्रॉयड से iOS पर ट्रांसफर कर सकेंगे व्हाट्सऐप चैट
व्हाट्सऐप कंपनी पिछले साल यह सुविधा iOS यूजर्स को दी थी, जिसकी वजह से वह अपनी चैट्स को आसानी से एंड्रॉयड पर ट्रासफर करते हैं। अब यह सुविधा एंड्रॉयड यूजर्स को दी जा रही है, जिससे वह अपनी व्हाट्सऐप चैट को आसानी से iOS में ट्रांसफर कर सकेंगे। यह बात खुद मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने बताई है। इनके मुताबिक, यह सुविधा अभी बीटा वर्जन के लिए उपलब्ध है।
'मूव टू iOS' ऐप का होना चाहिए अपडेट वर्जन
एंड्रॉयड फोन से आईफोन में डेटा ट्रांसफर करने के लिए व्हाट्सऐप यूजर्स के एंड्रॉयड फोन पर 'मूव टू iOS' ऐप का अपडेट वर्जन होना चाहिए। एंड्रॉयड फोन का वर्जन पांच या इससे अधिक होना चाहिए, जब्कि व्हाट्सऐप एंड्रॉयड वर्जन 2.22.7.74 से अधिक होना चाहिए। इसके अलावा आपका आईफोन का iOS 15.5 या उससे अधिक के वर्जन पर होना चाहिए, जबकि व्हाट्सऐप iOS वर्जन 2.22.10.70 या उससे अधिक पर होना चाहिए।
एक ही नेटवर्क से कनेक्ट हों दोनों फोन
डेटा ट्रांसफर करने के लिए एंड्रॉयड फोन का उस वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट रहना जरूरी है, जिससे आईफोन कनेक्ट हैं। इसके अलावा आप डेटा ट्रांसफर करने के लिए एंड्रॉयड फोन को आईफोन के हॉटस्पॉट से जोड़ दें।
इस तरह एंड्रॉयड से आईफोन में करें व्हाट्सऐप चैट ट्रांसफर
एंड्रॉयड फोन पर 'मूव टू iOS' ऐप को खोलें और निर्देशों का पालन करें। आईफोन पर दिए गए कोड को स्क्रीन पर दर्ज करें। इस प्रक्रिया के बाद 'Continue' पर क्लिक करें। ट्रांसफर डेटा स्क्रीन पर व्हाट्सऐप को सेलेक्ट करें, जिसके बाद आपका डेटा तैयार होगा। इसके बाद 'Next' पर क्लिक करके 'मूव टू iOS' ऐप पर जाएं। ट्रांसफर पूरा होने तक इंतजार करें। अब आईफोन में व्हाट्सऐप को लॉगइन करें। ऐसा करने के बाद आपकी चैट ट्रांसफर हो जाएगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
व्हाट्सऐप के दुनियाभर में दो अरब से ज्यादा यूजर्स हैं और इस ऐप की मदद से रोज 34 करोड़ मिनट की वीडियो कॉल्स की जाती हैं। अकेले भारत में ही 48 करोड़ से ज्यादा यूजर्स रोज व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते हैं।