व्हाट्सऐप पे दे रहा है 105 रुपये का कैशबैक, ऐसे मिलेगा ऑफर का फायदा
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) की मदद से भुगतान का विकल्प भी देता है। भारत में व्हाट्सऐप पे की मदद से भुगतान करने वालों को कंपनी 105 रुपये तक का कैशबैक दे रही है। नए ऑफर के साथ कंपनी की कोशिश भारतीय यूजर्स को इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए लुभाने की है। अभी यूजर्स फोनपे, गूगल पे और पेटीएम जैसी ऐप्स की मदद से भुगतान करते हैं।
चुनिंदा यूजर्स के लिए 'लिमिटेड टाइम ऑफर'
व्हाट्सऐप अपने फीचर के साथ भुगतान करने वालों को कुल 105 रुपये का कैशबैक ऑफर कर रहा है। तीन बार व्हाट्सऐप पे की मदद से भुगतान करने पर 35-35 रुपये का कैशबैक यूजर्स को मिलेगा। मजेदार बात यह है कि कैशबैक में मिलने वाली रकम का भुगतान की रकम से कोई लेनादेना नहीं है। यानी कि अगर यूजर एक रुपये का भुगतान करता है, तब भी उसे लिमिटेड टाइम ऑफर के तहत 35 रुपये कैशबैक के तौर पर दिए जाएंगे।
ऐसे काम करता है व्हाट्सऐप पेमेंट फीचर
व्हाट्सऐप पेमेंट फीचर इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अलग से कोई डिजिटल वॉलेट सेटअप नहीं करना पड़ता। मेसेजिंग ऐप यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का इस्तेमाल करती है और सीधे बैंक अकाउंट्स से लेनदेन किया जाता है। गूगल पे, फोन पे और BHIM जैसी पेमेंट ऐप्स भी इसी सिस्टम की मदद लेती हैं। बता दें, व्हाट्सऐप यूजर्स को दूसरी UPI आधारित ऐप्स पर भुगतान करने का विकल्प भी मिलता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
व्हाट्सऐप की पेमेंट सेवा को भारत में नवंबर, 2020 में लॉन्च किया गया था। अब यूजर्स चैट कंपोजर में दिखने वाले दो आइकन्स (कैमरा और रुपये का चिह्न) पर टैप कर आसानी से भुगतान कर सकते हैं।
ऐसे सेटअप करें व्हाट्सऐप पेमेंट प्रोफाइल
व्हाट्सऐप में मिलने वाला UPI आधारित पेमेंट सिस्टम 160 से ज्यादा भारतीय बैंक्स को सपोर्ट करता है और इसे सेटअप करने के लिए ऐप को लेटस्ट वर्जन पर अपडेट करने के बाद सेटिंग्स में जाना होगा। यहां आपको नया 'पेमेंट' विकल्प स्क्रीन पर सबसे नीचे दिखेगा। अगले पेज पर बैंक्स की लिस्ट दिखेगी, जिनमें से अपना बैंक चुनना होगा। यहां से आप बैंक अकाउंट सेटअप कर सकेंगे और व्हाट्सऐप पर चैटिंग के साथ-साथ पेमेंट्स भी कर पाएंगे।
ऐसे मिलेगा कैशबैक ऑफर का फायदा
व्हाट्सऐप पे सेटअप करने के बाद उस कॉन्टैक्ट को सेलेक्ट करें जिसे भुगतान करना है। इसके बाद चैट बार में दिए गए 'रुपये' के आइकन पर टैप करें। अब आपको भुगतान की रकम और (जरूरत होने पर) उससे जुड़ा नोट लिखना होगा। बैंक अकाउंट चुनने और UPI पिन डालने के बाद आपके अकाउंट से पेमेंट हो जाएगा। थोड़ी देर में कैशबैक मिल जाएगा और इसकी रकम अकाउंट में भेज दी जाएगी।
चुनिंदा यूजर्स के लिए ही आया है ऑफर
मेसेजिंग ऐप ने बताया है कि नया लिमिटेड टाइम ऑफर केवल चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। ऐसे में आपको कैशबैक मिलेगा ही मिलेगा, यह साफ नहीं कहा जा सकता। नए ऑफर का फायदा आपको मिला है या नहीं, इसे जानने का इकलौता तरीका किसी कॉन्टैक्ट को पेमेंट कर इसे चेक करना है। अगर आपको कैशबैक नहीं मिलता, तो आप अगली बार कोशिश कर सकते हैं। व्हाट्सऐप आए दिन नए कैशबैक ऑफर्स लाता रहता है।