
उत्तर प्रदेश: कर्ज में डूबे व्यापारी ने फेसबुक लाइव पर खाया जहर, पत्नी की मौत
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के बागपत में गुरुवार को होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले एक कर्ज में डूबे एक जूता व्यापारी ने फेसबुक लाइव करते हुए आत्महत्या के लिए जहर खा लिया। इसको देखते हुए उसकी पत्नी ने भी जहर खा लिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां व्यापारी की हालत नाजुक बनी हुई है और उसकी पत्नी की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
घटना
व्यापारी ने घाटे का जिक्र करते हुए खाया जहर
NDTV के अनुसार, बडौत कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि कासिमपुर खेड़ी गांव निवासी राजीव तोमर (40) बड़ौत के सुभाष नगर में रहते हैं। बावली रोड पर उनकी जूते की दुकान और होलसेल का काम हैं।
मंगलवार दोपहर वह अपनी दुकान पर पत्नी पूनम सहित फेसबुक पर लाइव आए और व्यापार में घाटे का जिक्र करते हुए जहर खा लिया।
इस दौरान पत्नी ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद उसने भी जहर खा लिया।
मौत
अस्पताल में हुई पत्नी की मौत
पुलिस ने बताया कि फेसबुक लाइव देख रहे लोगों ने इसकी सूचना दी। इस पर पुलिस और परिजनों ने दोनों को दुकान से कोताना रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उपचार के दौरान पूनम ने दम तोड़ दिया।
सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण और उनके परिजन अस्पताल में पहुंच गए। पूनम की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।
उधर, पुलिस ने पूनम के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
आपबीती
तोमर ने फेसबुक लाइव पर कही अपनी आपबीती
फेसबुक लाइव में तोमर ने कहा, "मुझे लगता है कि मुझे बोलने की स्वतंत्रता है। मेरे पास जो कर्ज है, मैं उसका भुगतान करूंगा। भले ही मैं मर जाऊं, लेकिन मैं अपील करता हूं कि इस वीडियो को अधिक से अधिक शेयर करें। मैं देशद्रोही नहीं हूं, लेकिन मुझे अपने देश पर विश्वास है।"
उन्होंने कहा, "मैं मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) से कहना चाहता हूं कि आप छोटे व्यापारियों और किसानों के हितैषी नहीं हैं। कृपया अपनी नीतियां बदलें।"
बयान
GST पर लगाया व्यापार को प्रभावित करने का आरोप
तोमर ने फेसबुक लाइव पर कहा, "पहले उनका व्यापार सही चल रहा था, लेकिन वस्तु एवं सेवा कर (GST) ने उनके व्यवसाय को खासा प्रभावित कर दिया है।" तोमर के इस कदम के बाद लोगों द्वारा कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
प्रतिक्रिया
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर जताया दुख
बागपत में हुई इस घटना को लेकर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर गहरा दुख जताया है।
उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'बागपत में एक व्यापारी के आत्महत्या के प्रयास और उनकी पत्नी की मौत के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी संवेदना है। मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि राजीव जी जल्द स्वस्थ हों।'
बता दें कि तोमर ने सोमवार को अपने दोनों बेटों के साथ फोटो शेयर की थी।
हेल्पलाइन
इन हेल्पलाइन से ले सकते हैं मदद
आत्महत्या एक गंभीर समस्या है। अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप नीचे दिए नंबरों पर फोन कर मदद प्राप्त कर सकते हैं।
आसरा: यह मुंबई स्थित NGO है, जो परेशान और अवसाद से घिरे लोगों की मदद करता है। हेल्पलाइन नंबर- 91-22- 27546669
स्नेहा इंडिया फाउंडेशन: यह संस्था हफ्ते के सातों दिन 24 घंटे सेवा देती है। हेल्पलाइन नंबर- 91-44-24640050
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ: हेल्पलाइन नंबर- 18602662345