LOADING...
एआर रहमान की बेटी खातिजा ने रचाई शादी, देखिए तस्वीरें
एआर रहमान की बेटी खातिजा ने रचाई शादी

एआर रहमान की बेटी खातिजा ने रचाई शादी, देखिए तस्वीरें

May 06, 2022
11:00 am

क्या है खबर?

संगीत की दुनिया में मशहूर कंपोजर एआर रहमान किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने संगीत से दर्शकों का ध्यान खींचा है। पिछले साल के अंत में ही उनकी बेटी खातिजा रहमान ने अपने मंगेतर रियासदीन शेख मोहम्मद के साथ सगाई की थी। अब ये दोनों शादी के पवित्र रिश्ते में बंध गए हैं। उनकी शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं।

ट्विटर पोस्ट

रहमान ने ट्विटर पर शेयर की नव-विवाहित जोड़े की तस्वीर

रहमान ने ट्विटर पर नव-विवाहित जोड़े की तस्वीर शेयर की है। यह एक फैमिली फोटो है, जिसमें उनके परिवार के लोग पोज देते हुए दिखे। इसमें खातिजा के पिता रहमान, मां सायरा बानो, भाई एआर अमीन और बड़ी बहन रहीमा उनके पीछे खड़े हैं। रहमान ने अपने ट्वीट में लिखा, 'ऊपर वाला इस जोड़ी को आशीर्वाद दें...शुभकामनाओं और प्यार के लिए अग्रिम धन्यवाद।' इस तस्वीर में खातिजा और उनके पति रियासदीन सफेद रंग के लिबास में खूब जंच रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए रहमान का पोस्ट

Advertisement

बयान

मैंने रियासदीन के संग शादी रचा ली है- खातिजा

खातिजा ने इंस्टाग्राम पर पति रियासदीन के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इसमें दोनों एक साथ खड़े होकर पोज देते हुए नजर आए हैं। खातिजा ने अपने पोस्ट में लिखा, 'यह मेरे जीवन का सबसे बहुप्रतीक्षित दिन है। मैंने रियासदीन के संग शादी रचा ली है।' सोशल मीडिया पर खातिजा को खूब बधाइयां मिल रही हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'बधाई हो। आपके सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करता हूं, ईश्वर आपको आशीर्वाद दें।'

Advertisement

सगाई

29 दिसंबर को हुई थी खातिजा की सगाई

खास बात यह है कि खातिजा ने अपने जन्मदिन यानी 29 दिसंबर के दिन सगाई की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करके अपने मंगेतर के बारे में फैंस को बताया था। खातिजा ने अपने पोस्ट में लिखा था, 'ईश्वर के आशीर्वाद से उद्यमी और ऑडियो इंजीनियर रियासदीन के साथ सगाई की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। सगाई 29 दिसंबर को मेरे बर्थडे पर हुई, जिसमें परिवार और करीबी लोग शामिल थे।'

विवाद

हिजाब को लेकर विवाद में आई थीं खातिजा

कुछ समय पहले बांग्लादेश की मशहूर लेखिका तस्लीमा नसरीन ने खातिजा के हिजाब पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था, "पढ़े-लिखे लोग जब हिजाब पहनते हैं तो उन्हें यह देखकर काफी घुटन होती है कि वह ऐसा कैसे कर लेते हैं?" हालांकि, खातिजा ने तस्लीमा को करारा जवाब देते हुए कहा था, "अगर आपको मेरे कपड़े देखकर घुटन होती है, तो जाइए जाकर साफ हवा खाइए। मुझे अपने कपड़ों में घुटन नहीं होती है, बल्कि गर्व होता है।"

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

खतीजा एक गायिका और संगीतकार हैं। उन्होंने 'मिमी' के लिए 'रॉक ए बाय बेबी' सहित कई गाने गाए हैं। दूसरी तरफ रहमान चार राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड, दो एकेडमी अवॉर्ड, दो ग्रैमी अवॉर्ड, एक बाफ्टा अवॉर्ड और गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं।

Advertisement