इंस्टाग्राम: 10 मिनट लंबी रील्स समेत मिल सकते हैं ये फीचर्स
मेटा के स्वामित्व वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम 10 मिनट लंबी रील्स की टेस्टिंग कर रहा है। लंबी रील्स के जरिए क्रिएटर्स शिक्षा, मेकअप, फूड, ट्रैवल और ट्यूटोरियल जैसे वीडियो बना पाएंगे और साझा कर पाएंगे। अभी यूजर्स को लंबी वीडियो शेयर करने के लिए उसे कई हिस्सों में बांटना पड़ता था, जिससे यूजर्स को उससे जुड़ी अगली वीडियो खोजना मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा भी कुछ अन्य फीचर्स पर इंस्टाग्राम काम कर रही है।
मिल सकता है टेंपलेट स्टीकर और सेव्ड टैब
इंस्टाग्राम टेंपलेट नामक एक नए स्टीकर पर काम कर रही है। टेंपलेट स्टीकर के साथ यूजर्स टेक्स्ट, इमेज या किसी अन्य स्टीकर को पिन करके एक टेंपलेट बना सकेंगे। इसके साथ ही इस स्टीकर को अन्य लोग भी एडिट कर सकेंगे और खुद की क्रिएटिविटी जोड़ सकेंगे। कंपनी एक नए सेव्ड टैब पर भी काम कर रही है, जिसकी मदद से यूजर्स किसी भी सेव की हुई पोस्ट को आसानी से देख सकेंगे।
फोटो और वीडियो से अनचाहे चीजें हटाने के लिए AI टूल
मेटा की ये फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप एक नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल पर भी काम कर रही है। AI टूल की मदद से यूजर्स किसी स्टोरी को लगाते समय अपने फोटो और वीडियो से अनचाही चीजें हटा सकेंगे। इस फीचर के तहत यूजर्स को स्टोरी एडिटर पैनल में एक AI टूल मिलेगा। आगामी AI टूल स्टोरी एडिटर टूल बार में ब्रश आइकन के रूप में दिखाई देगा।
नोट्स में लोकेशन साझा करने पर काम कर रही है इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम एक नए लोकेशन शेयरिंग फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर के तहत यूजर्स नोट्स में अपने दोस्तों के साथ अपनी लोकेशन साझा कर सकेंगे। लोकेशन को साझा करते समय यूजर्स प्राइवेसी सेटिंग्स भी बदल सकेंगे। इसके जरिए यूजर क्लोज फ्रेंड्स, पब्लिक या केवल अपने फॉलोवर्स के साथ लोकेशन साझा करने का विकल्प चुन सकते हैं। ऑडियो नोट्स बनाने पर भी इंस्टाग्राम काम कर रही है।
क्रिएटर्स साझा कर पाएंगे प्रशंसकों के कमेंट्स
मेटा का यह प्लेटफॉर्म क्रिएटर्स को उनके स्टोरीज पर प्रशंसकों के कमेंट्स को साझा करने की अनुमति भी देगा। ये उनकी पोस्ट या रील्स पर आए कमेंट्स भी हो सकते हैं। क्रिएटर किसी कमेंट को स्वाइप करके "एड टू स्टोरी आइकन" पर टैप करके उसे हाइलाइट कर सकते हैं। स्टोरीज फीड में कमेंट मूल पोस्ट के साथ दिखेगा। यह फीचर सभी यूजर्स के लिए कब उपलब्ध होगा, इस बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है।
न्यूजबाइट्स प्लस
इंस्टाग्राम की शुरुआती पहचान एक फोटो शेयरिंग ऐप के रूप में थी। इंस्टाग्राम का अन्य देशों में मुकाबला टिक-टॉक से है। भारत में टिक-टॉक पर बैन है। दुनियाभर में इंस्टाग्राम के 135 करोड़ यूजर्स हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा लगभग 23 करोड़ भारत से हैं।