व्हाट्सऐप एडिट मैसेज फीचर पर कर रही काम, iOS यूजर्स एडिट कर सकेंगे मैसेज
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप अपने iOS यूजर्स के लिए एक नए एडिट मैसेज फीचर पर काम कर रही है।
WABetaInfo के अनुसार, व्हाट्सऐप यूजर्स इस फीचर की मदद से किसी भी भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकेंगे।
पहले चरण में इस फीचर की मदद से केवल मैसेज को एडिट किया जा सकेगा, लेकिन इस फीचर के अगले वर्जन में यूजर्स मीडिया कैप्शन को भी एडिट कर सकेंगे।
कंपनी भविष्य के अपडेट में इसे सभी iOS यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।
न्यूजलेटर
एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगा न्यूजलेटर फीचर
एडिट फीचर से अलग व्हाट्सऐप इन दिनों अपने न्यूजलेटर फीचर पर काम कर रही है। भविष्य के अपडेट में यह फीचर सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
इस फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से किसी जानकारी को कई लोगों तक पहुंचा सकेंगे, साथ ही इससे यूजर्स स्थानीय अधिकारियों तथा अन्य संगठनों से महत्वपूर्ण अपडेट आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
बता दें, न्यूजलेटर फीचर द्वारा भेजा गया मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित नहीं होगा।