इंस्टाग्राम स्टोरी एडिटर में जोड़ेगी AI टूल, फोटो से हटा सकेंगे अनचाहे हिस्से
क्या है खबर?
इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को जोड़ रही है।
टिपस्टर एलेसेंड्रो पलाजी के अनुसार, मेटा स्वामित्व वाली फोटो शेयरिंग ऐप स्टोरी एडिटर पैनल में AI टूल जोड़ने की तैयारी कर रही है।
इस AI टूल की मदद से यूजर्स स्टोरी लगाते समय फोटो से किसी भी ऐसे अनचाहे ऑब्जेक्ट को डिलीट कर सकेंगे, जिससे उनका फोटो खराब लग रहा हो।
उपयोग
कैसे कर सकेंगे इस टूल का उपयोग?
इंस्टाग्राम फिलहाल AI टूल पर काम कर रही है और जल्द ही इसे यूजर्स के लिए रोल आउट कर सकती है।
यह टूल उपलब्ध होने पर आप इसका उपयोग किसी स्टोरी को लगाते समय कर सकेंगे।
जब आप स्टोरी के लिए किसी फोटो को चुन लेंगे, तब स्टोरी एडिटर टूल बार में ब्रश के समान एक आइकन दिखाई देगा।
इस आइकन पर क्लिक करते ही फोटो में मौजूद अनचाहे ऑब्जेक्ट सेलेक्ट हो जाएंगे, जिन्हें अपनी सुविधानुसार आप हटा सकते हैं।