यूट्यूब क्रिएटर्स को जल्द मिलेगा नया टूल, पॉडकास्ट अपलोड करना होगा आसान
गूगल के स्वामित्व वाले वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने एक नए टूल के परीक्षण के लिए "फीचर एक्सपेरिमेंट" लॉन्च किया है। 9टू5गूगल की रिपोर्ट के अनुसार, फीचर एक्सपेरिमेंट में उपलब्ध नया टूल पॉडकास्ट अपलोड करने से लेकर एनालिटिकल डेटा प्रदर्शित करने तक, सब कुछ कवर करता है। फिलहाल नया टूल कुछ डेस्कटॉप यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है, भविष्य के अपडेट में कंपनी सभी यूजर्स के लिए इस टूल को रोल आउट कर सकती है।
नए टूल का कैसे कर सकेंगे उपयोग?
यूट्यूब के अनुसार, नए टूल के साथ क्रिएटर्स को पॉडकास्ट पोस्ट करने का विकल्प 'क्रिएट' बटन में दिखाई देगा। क्रिएटर्स कॉन्टेंट मेन्यू के नए 'पॉडकास्ट टैब' से भी पॉडकास्ट को एक्सेस कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त, तीन-डॉट्स मेनू में एक नए विकल्प का उपयोग करके भी मौजूदा प्लेलिस्ट में पॉडकास्ट सेट किया जा सकेगा। बता दें, इस महीने की शुरुआत में वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने क्रिएटर्स के लिए 'गो लाइव टुगेदर' फीचर लॉन्च किया था।