Page Loader
व्हाट्सऐप बिजनेस से बातचीत करने वाले 76 प्रतिशत लोगों को आते है स्पैम कॉल या मैसेज
लोकल सर्कल्स ने 1 से 20 फरवरी के बीच भारत में सर्वे किया

व्हाट्सऐप बिजनेस से बातचीत करने वाले 76 प्रतिशत लोगों को आते है स्पैम कॉल या मैसेज

Feb 23, 2023
11:39 am

क्या है खबर?

भारत में लगभग 76 प्रतिशत लोग किसी व्हाट्सऐप बिजनेस अकाउंट से बातचीत करने के बाद परेशान करने वाले कॉल या मैसेज में वृद्धि का सामना करते हैं। ऑनलाइन सर्वे फर्म लोकल सर्कल्स के मुताबिक, 95 प्रतिशत व्हाट्सऐप यूजर्स ने संकेत दिया कि उन्हें प्रत्येक दिन एक या एक से अधिक परेशान करने वाले मैसेज मिलते हैं। इसके साथ ही 41 प्रतिशत का दावा है कि उन्हें प्रतिदिन कम से कम 4 मैसेज मिलते हैं।

प्रतिक्रिया

51,000 से अधिक प्रतिक्रियाएं हुई प्राप्त

परेशान करने वाले कॉल्स को लेकर लोकल सर्कल्स ने 1 से 20 फरवरी के बीच भारत में सर्वे किया। इस सर्वे में लोकल सर्कल्स को भारत के 351 जिलों में स्थित नागरिकों से 51,000 से अधिक प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुई हैं। इस सर्वे के अनुसार, ऐसे परेशान करने वाले कॉल ज्यादातर उन यूजर्स को प्राप्त होते हैं जो व्हाट्सऐप पर किसी अनचाहे कमर्शियल मैसेज भेजने वाले नंबर को ब्लॉक करते हैं।