
ट्विटर और अन्य वेबसाइट्स पर शेयर करें इंस्टाग्राम पोस्ट प्रिव्यू, आसान है तरीका
क्या है खबर?
इंस्टाग्राम आए दिन अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स की घोषणा करती रहती है।
क्रिएटर्स की फॉलोवर्स बढ़ाने में मदद करने के लिए इंस्टाग्राम ने एक बार फिर कुछ नए फीचर्स पेश किए हैं।
इनकी मदद से इंस्टाग्राम यूजर्स-ट्विटर, वेबसाइट्स और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर इमेज प्रिव्यू, प्रोफाइल प्रिव्यू और अन्य पोस्ट्स का प्रिव्यू साझा कर सकेंगे।
नया फीचर यूजर्स के कॉन्टेंट को हाइलाइट करेगा, जिससे फॉलोवर्स बढ़ने की संभावना भी बढ़ जाती है।
ट्विटर
ट्विटर पर कैसे साझा करें इमेज प्रिव्यू?
ट्विटर पर इंस्टाग्राम पोस्ट का प्रिव्यू देखने के लिए यूजर का इंस्टाग्राम अकाउंट का पब्लिक होना जरूरी है।
ट्विटर पर पोस्ट का प्रिव्यू साझा के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
ट्विटर पर जाएं और वह ट्वीट लिखें, जिसमें आप इंस्टाग्राम पोस्ट को शामिल करना चाहते हैं।
अब इंस्टाग्राम पर जाएं और उस पोस्ट के लिंक को कॉपी करें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं।
उसके बाद इस इंस्टाग्राम पोस्ट लिंक को ट्वीट में पेस्ट कर दें।
ट्विटर कार्ड
ट्विटर कार्ड की तरह दिखाई देगा पोस्ट
ट्वीट को साझा करने के बाद यूजर्स इस ट्वीट में थंबनेल के साथ इमेज प्रिव्यू को ट्विटर कार्ड के रूप देख पाएंगे।
यदि यूजर्स पोस्ट को सीधे इंस्टाग्राम से ट्विटर पर साझा करते हैं, तो उस पोस्ट का कैप्शन इमेज प्रिव्यू के साथ ही दिखाई देगा।
जब कोई आपके ट्वीट के प्रिव्यू लिंक पर क्लिक करेगा तो वह सीधे आपके इंस्टाग्राम पोस्ट पर पहुंच जाएगा।
इंस्टाग्राम स्टोरीज के अलावा आप किसी इंस्टाग्राम पोस्ट्स को ट्विटर पर प्रिव्यू कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम प्रोफाइल
वेबसाइट्स पर इंबेड कर सकते हैं इंस्टाग्राम प्रोफाइल
ट्विटर पर इमेज प्रिव्यू के अलावा, इंस्टाग्राम यूजर्स अब अपनी प्रोफाइल को वेबसाइट्स पर भी इंबेड कर सकते हैं।
यह आपकी सबसे हाल की छह पोस्ट के साथ आपकी प्रोफाइल का प्रिव्यू दिखाएगा। इसकी मदद वेबसाइट्स पर आने वाले सीधे क्लिक कर आपकी प्रोफाइल पर जा सकेंगे।
इंस्टाग्राम का यह फीचर अभी संयुक्त राज्य अमेरिका में उपलब्ध है। लेकिन इंस्टाग्राम जल्द ही इसे भारत सहित अन्य देशों में भी रोलआउट करेगी।
वेबसाइट
वेबसाइट पर कैसे इंबेड करें इंस्टाग्राम प्रोफाइल?
किसी वेबसाइट पर अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को इंबेड करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें।
उस इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाएं जिसे आप साझा करना चाहते हैं।
अगर आप इंस्टाग्राम वेब पर काम कर रहे हैं तो प्रोफाइल पेज पर गियर आइकन पर क्लिक करें।
वहीं, अगर मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
दिखाए गए ऑप्शंस में से 'इंबेड' और फिर 'कॉपी इंबेड कोड' को चुनकर इसे वेबसाइट पर पेस्ट करें।
क्रिएटर्स
क्रिएटर्स के लिए बढ़िया है यह फीचर
साझा किए गए इंस्टाग्राम प्रोफाइल के प्रिव्यू को आप वेबसाइट पर या उस खास वेबपेज पर देख पाएंगे।
इसके अलावा, आप यह भी कंट्रोल कर सकते हैं कि कौन आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल कोड को इंस्टाग्राम से बाहर की वेबसाइट्स पर इंबेड कर रहा है।
इंबेड से जुड़ा यह नया कंट्रोल ऑप्शन इंस्टाग्राम सेटिंग्स में उपलब्ध है।
इंस्टाग्राम पोस्ट प्रिव्यू के नए फीचर्स, उन क्रिएटर्स के लिए बहुत बढ़िया हैं जो इंस्टाग्राम के बाहर अपने कॉन्टेंट का प्रचार करना चाहते हैं।