इंस्टाग्राम के ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म की UI तस्वीरें ऑनलाइन हुई लीक
मार्क जुकरबर्ग के स्वामित्व वाली कंपनी इंस्टाग्राम इन दिनों ट्विटर जैसे टेक्स्ट-बेस्ड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है, जिसका कोडनेम प्रोजेक्ट 92 है। गुरुवार को कंपनी के कर्मचारियों के बीच बैठक के दौरान मेटा के मुख्य उत्पाद अधिकारी (CPO) क्रिस कॉक्स ने आगामी प्लेटफॉर्म का एक सेट यूजर इंटरफेस (UI) दिखाया। कर्मचारियों के बीच दिखाए जाने के कुछ देर बाद ही UI से जुड़ी कुछ तस्वीरें और जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई।
कैसा है प्लेटफॉर्म का UI?
लीक हुई जानकारी से पता चलता है कि प्लेटफॉर्म का मुख्य फीड ट्विटर के मौजूदा मोबाइल ऐप के समान दिखाई देता है। इस प्लेटफॉर्म के लिए ऐप कब रिलीज होगी, फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। इस साल मई में भी आंतरिक रूप से शेयर की गई डिजाइन तस्वीरों की एक सेट भी ऑनलाइन लीक हो गई थी। एलन मस्क द्वारा पिछले साल अक्टूबर में ट्विटर खरीदे जाने के बाद से इंस्टाग्राम इस प्रोजेक्ट कर काम कर रही है।