दिल्ली मेट्रो के अंदर युवती ने किया वर्कआउट, यूजर्स ने कहा- उटपटांग हरकत बंद करें
दिल्ली मेट्रो के अंदर के अलग-अलग वीडियोज पिछले कुछ समय से इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुए हैं। इनमें कभी कोई अश्लील हरकत करते हुए दिखाई देता है, तो कोई अपने बालों को स्ट्रेट करते हुए नजर आता है। इसी कड़ी में अब सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती मेट्रो के अंदर हैंड रेलिंग का इस्तेमाल करते हुए लटककर वर्कआउट करती हुई दिख रही है।
युवती ने मेट्रो के अंदर किया कैलिस्थेनिक्स वर्कआउट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर युवती द्वारा वर्कआउट करने का वीडियो @jagjot_k143 नामक यूजर ने शेयर किया गया है। इस वीडियो में युवती कैलिस्थेनिक्स नामक वर्कआउट करती हुई नजर आ रही है, जो शक्ति प्रशिक्षण पर केंद्रित है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती मेट्रो के अंदर लगी हैंड रेलिंग को पकड़कर हवा में करतब दिखा रही है। वह चलती मेट्रो में रेलिंग पर लटककर बैक फ्लिप कर रही है।
यहां देखिए मेट्रो में वर्कआउट करते हुए युवती का वीडियो
वीडियो देखकर यूजर्स ने जताई आपत्ति
इस वीडियो को देखकर कई यूजर्स ने इस पर आपत्ति जताई है। एक यूजर ने लिखा, 'सराहनीय, लेकिन सार्वजनिक जगह और सरकारी संपत्तियां स्टंट दिखाने के लिए नहीं हैं।' दूसरे यूजर ने व्यंग्यात्मक तौर पर लिखा कि दिल्ली मेट्रो में आपको स्वागत है। तीसरे यूजर ने लिखा, 'अभी ये अनाउंसमेंट भी शुरू होने वाली है कि यात्रीगण उटपटांग हरकतें करने से बचें।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'क्या होता अगर रेलिंग टूट जाती?'
मेट्रो में युवकों ने डेनिम स्कर्ट पहनकर की थी यात्रा
इससे पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें 2 युवक दिल्ली मेट्रो में डेनिम स्कर्ट पहनकर यात्रा करते नजर आए थे। उनके इस अनोखे आउटफिट्स ने कई लोगों का ध्यान खींचा था। यह वीडियो भव्य कुमार और समीर खान नामक 2 यूजर्स ने साझा किया था। वायरल वीडियो पर कुछ यात्रियों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई थीं और उन्होंने दोनों युवकों के साहस की प्रशंसा की थी।
यहां देखिए डेनिम स्कर्ट पहनकर यात्रा करने वाले युवकों का वीडियो
न्यूजबाइट्स प्लस
रील्स बनाने के दीवानों के लिए मेट्रो एक सबसे बढ़िया जगह बनती जा रही है। हालांकि, दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) आए दिन मेट्रो में डांस वीडियो और अन्य रील्स शूट न करने की अपील करता है, लेकिन लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। दरअसल, ऐसा करने से सहयात्रियों को परेशानी होती है, इसलिए ऐसा करने पर प्रतिबंध भी लगा हुआ है। हालांकि, ऐसा करने पर जुर्माने का कोई नियम नहीं है।