Page Loader
मेटा वेरिफाइड भारत में शुरू, जानिए कीमत और क्या हट जाएगा पहले से मिला ब्लू टिक
मेटा ने भारत में अपनी मेटा वेरिफाइड सर्विस शुरू कर दी है (तस्वीर: मेटा)

मेटा वेरिफाइड भारत में शुरू, जानिए कीमत और क्या हट जाएगा पहले से मिला ब्लू टिक

लेखन रजनीश
Jun 08, 2023
09:45 am

क्या है खबर?

मेटा ने कुछ हफ्ते पहले चुनिंदा देशों में अपनी वेरिफाइड सर्विस की घोषणा की थी। अब कंपनी ने भारत और कुछ अन्य देशों में मेटा वेरिफाइड का विस्तार किया है। मेटा वेरिफाइड एक सब्सक्रिप्शन सर्विस है, जिसके लिए हर महीने एक निर्धारित चार्ज देना होगा। इस सर्विस के तहत कोई भी यूजर अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए वेरिफाइड बैज या ब्लू टिक पा सकता है। जानिए मेटा वेरिफाइड से जुड़ी और अधिक जानकारी।

मेटा

नहीं हटेगा पहले से वेरिफाइड लोगों का ब्लू टिक

मेटा वेरिफाइड के साथ यूजर्स को 3 चीजें मिलती हैं। इनमें एक वेरिफाइड बैज, यूजर्स के नाम से फेक अकाउंट बनाए जाने से सेफ्टी और अकाउंट से जुड़ी सामान्य मुश्किलों को हल करने के लिए अकाउंट सपोर्ट मिलता है। जिन अकाउंट्स पर पहले से ब्लू टिक बना हुआ है उनको लेकर मेटा ने पुष्टि की है कि यह उन अकाउंट्स के वेरिफाइड बैज को बनाए रखेगा जो मेटा वेरिफाइड की शुरुआत से पहले वेरिफाइड किए गए थे।

जानकारी

मेटा वेरिफाइड का लगेगा इतना चार्ज

भारत में मेटा वेरिफाइड की कीमत iOS और एंड्रॉयड के लिए 699 रुपये मासिक है। कंपनी ने आने वाले महीनों में वेब वेरिफाइड की भी पुष्टि की है और यह 599 रुपये प्रति माह पर उपलब्ध होगी।

पात्रता

मेटा वेरिफाइड के लिए ये है पात्रता मानदंड

फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वेरिफिकेशन प्राप्त करने के लिए 3 पात्रता मानदंड हैं। 1- अकाउंट्स न्यूनतम एक्टिविटी को पूरा करना चाहिए यानी वेरिफिकेशन के लिए आवेदन करने से कुछ समय पहले अपने अकाउंट पर पोस्ट करते रहें। 2- आवेदकों की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। 3- आवेदकों को एक सरकारी ID जमा करनी होगी जो उनके द्वारा आवेदन किए जा रहे फेसबुक या इंस्टाग्राम अकाउंट के प्रोफाइल नाम और फोटो से मेल खाती हो।

वेरिफिकेशन

ये है मेटा वेरिफाइड की प्रक्रिया

मेटा वेरिफाइड के लिए यूजर को इंस्टाग्राम या फेसबुक के सेटिंग्स में जाना होगा और फिर अकाउंट सेंटर पर क्लिक कर मेटा वेरिफाइड के ऑप्शन को चुनना होगा। जिस अकाउंट के लिए यह सर्विस उपलब्ध होगी उसमें नाम और प्रोफाइल के नीचे मेटा वेरिफाइड अवेलेबल लिखा दिख जाएगा। इसके बाद भुगतान का तरीका करना होगा और फिर वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। यहां यूजर को सेल्फी वीडियो के जरिए पहचान प्रमाणित करने की जरूरत होगी।

चार्ज

फेसबुक और इंस्टाग्राम वेरिफिकेशन के लिए देना होगा अलग चार्ज

फेसबुक और इंस्टाग्राम भले ही दोनों मेटा के प्रोडक्ट हैं, लेकिन दोनों के वेरिफिकेशन के लिए अलग-अलग चार्ज देना होगा। हालांकि, इन दोनों में से आप किसी एक के लिए भी मेटा वेरिफाइड की सर्विस ले सकते हैं। यदि एक इंस्टाग्राम अकाउंट्स से कई प्रोफाइल बनी हैं तो उनमें से प्रत्येक के लिए यूजर्स को अलग से मेटा वेरिफाइड सब्सक्रिप्शन लेना होगा। मेन अकाउंट को वेरिफाई कराने से सभी प्रोफाइल वेरिफाई नहीं होंगी।

सब्सक्रिप्शन

ट्रांसफर नहीं होगा सब्सक्रिप्शन

यदि यूजर्स मेटा वेरिफाइड सब्सक्रिप्शन खरीदते हैं और सोचते हैं कि वो इसे फेसबुक और इंस्टाग्राम के बीच भविष्य में ट्रांसफर करा पाएंगे तो ऐसी कोई भी सुविधा नहीं है। उदाहरण के लिए किसी यूजर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को वेरिफाइ कराया है और कुछ दिन बाद वह सोचते हैं कि इसे फेसबुक के लिए ट्रांसफर करा लेते हैं और इससे इंस्टाग्राम की जगह फेसबुक में ब्लू टिक मिल जाएगा तो ऐसा नहीं होगा।