
व्हाट्सऐप यूजर्स को जल्द मिलेगा 'सर्च बार सेटिंग्स' फीचर, जानिए कैसे होगा उपयोगी
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप iOS बीटा यूजर्स के लिए 'सर्च बार सेटिंग्स' नामक एक नया फीचर रोल आउट कर रही है।
WABetaInfo के अनुसार, व्हाट्सऐप के इस फीचर के साथ यूजर्स सेटिंग्स में आसानी से कोई भी विकल्प ढूंढ सकेंगे।
नए फीचर के तहत यूजर्स को सेटिंग्स पैनल में एक सर्च बार मिलेगा, जहां वह प्राइवेसी, अकाउंट, प्रोफाइल फोटो जैसे अन्य विकल्पों को नेविगेट किए बिना टाइप करके ढूंढ सकेंगे।
भविष्य के अपडेट में यह फीचर सभी iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
एडिट मैसेज
व्हाट्सऐप एडिट मैसेज फीचर पर भी कर रही काम
व्हाट्सऐप इन दिनों एडिट मैसेज फीचर पर भी काम कर रही है। इस आगामी फीचर की मदद से यूजर्स भेजे गए मैसेज को आसानी से एडिट कर सकेंगे।
इस फीचर के अगले वर्जन में किसी मीडिया फाइल के कैप्शन को एडिट करने की भी अनुमति यूजर्स को दी जा सकती है।
फिलहाल व्हाट्सऐप इस फीचर पर काम कर रही है और भविष्य के अपडेट में इसे iOS यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।