सौरमंडल में छिपा हो सकता है पृथ्वी जैसा ग्रह- रिपोर्ट
क्या है खबर?
सौरमंडल का एक धुंधला क्षेत्र है जिसके बारे में अभी तक अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को कोई विशेष जानकारी नहीं मिल सकी है।
इस कारण से अनुमान लगाया जा रहा कि सूर्य की रोशनी से दूर कोई बड़ा ग्रह भी आसानी से वैज्ञानिकों की नजर से बच सकता है।
द एस्ट्रोनॉमिकल जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, वैज्ञानिकों को नेप्च्यून की कक्षा से परे ट्रांस-नेप्च्यूनियन ऑब्जेक्ट्स (TNO) मिला है, जो पृथ्वी के समान कोई ग्रह हो सकता है।
दुरी
सूर्य के कितनी दूरी पर होगा TNO?
जापान में किंडाई विश्वविद्यालय के ग्रह वैज्ञानिक पैट्रिक सोफिया लाइकावका और जापान के राष्ट्रीय खगोलीय वेधशाला के ताकाशी इतो के अनुसार, सूर्य के प्रकाश से बचे हुए ग्रह का द्रव्यमान पृथ्वी के द्रव्यमान से 3 गुना से अधिक नहीं होगा और यह सूर्य से 500 खगोलीय यूनिट से अधिक दूर भी नहीं होगा।
बता दें कि सौरमंडल में सबसे दूर स्थित ऑब्जेक्ट को जब पाया गया तो वह सूर्य से 132 खगोलीय यूनिट की दूरी पर था।
द्रव्यमान
पाए गए TNO का द्रव्यमान
रिपोर्ट के अनुसार, अंतरिक्ष वैज्ञानिकों का अनुमान है कि पृथ्वी जैसे इस ग्रह का द्रव्यमान पृथ्वी के 1.5 से 3 गुना के बीच होगा।
इसका एक कक्षा सूर्य से सबसे दूर बिंदु 250 और 500 खगोलीय यूनिट के बीच होगा और इसका झुकाव सौरमंडल के तल से 30 डिग्री का होगा।
इसकी उपस्थिति 45 डिग्री से अधिक झुकाव वाली ऑब्जेक्ट और बौने ग्रह सेडना जैसी वस्तुओं की कक्षाओं की व्याख्या कर सकती है।