
ऐप्स इस्तेमाल करते हुए रोजाना चार घंटे से ज्यादा वक्त बिताते हैं भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स- रिपोर्ट
क्या है खबर?
स्मार्टफोन्स और मोबाइल ऐप्स रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा और जरूरत बन चुकी हैं।
छोटे-बड़े हर काम के लिए अलग-अलग ऐप्स की मदद ली जा सकती है और इनका मार्केट तेजी से बढ़ रहा है।
नई रिपोर्ट में सामने आया है कि मोबाइल ऐप्स इस्तेमाल करते हुए दुनिया के एक दर्जन से ज्यादा मार्केट्स में यूजर्स चार से पांच घंटे का वक्त रोज बिताते हैं।
भारत भी इन मार्केट्स की लिस्ट में शामिल है।
रिपोर्ट
रोज ऐप्स पर बिताते हैं पांच घंटे से ज्यादा वक्त
टेकक्रंच ने Data.ai (पहले ऐप एनी) की ओर से पब्लिश की गई रिसर्च का डाटा शेयर किया है।
रिपोर्ट में उन 13 मार्केट्स या देशों की जानकारी दी गई है, जहां यूजर्स ऐप्स इस्तेमाल करते हुए रोज चार घंटे से ज्यादा का वक्त बिताते हैं।
भारतीय मार्केट की बात करें तो यह सबसे तेजी से उभरते मोबाइल ऐप्स मार्केट्स में शामिल है और यहां यूजर्स रोज औसत चार घंटे से ज्यादा वक्त अपने डिवाइसेज पर मोबाइस ऐप्स इस्तेमाल करते हैं।
लिस्ट
इन देशों में सबसे ज्यादा ऐप्स का इस्तेमाल
रोजाना चार घंटे से ज्यादा मोबाइल ऐप्स का इस्तेमाल जिन देशों में होता है, उनमें भारत के अलावा इंडोनेशिया, सिंगापुर, ब्राजील, मैक्सिको, ऑस्ट्रेलिया, जापान, साउथ कोरिया, कनाडा, रूस, तुर्की, अमेरिका और UK शामिल हैं।
वहीं, इनमें से तीन मार्केट्स- इंडोनेशिया, सिंगापुर और ब्राजील में स्मार्टफोन यूजर्स रोजाना पांच घंटे से ज्यादा वक्त ऐप्स पर बिताते हैं।
इन देशों में यूजर्स की ओर से डिवाइसेज पर बिताए जाने वाले समय का औसत निकाला गया है।
वजह
ऐप्स को मिला कोविड-19 लॉकडाउन का फायदा
साल 2020 की शुरुआत में आई कोविड-19 महामारी के चलते यूजर्स ने लॉकडाउन में घरों पर ज्यादा वक्त बिताया।
साथ ही इस दौरान लगभग सभी कैटेगरीज में ऐपस का इस्तेमाल बढ़ा और ऑफिस के काम से लेकर शॉपिंग और बैकिंग करने के लिए भी ऐप्स की मदद ली गई।
इसी दौरान स्मार्टफोन पर गेम्स खेलने वालों की संख्या भी बढ़ी।
महामारी में शुरू हुए वर्क-फ्रॉम-होम और ऑनलाइन क्लासेज जैसे ट्रेंड्स अब भी बरकरार हैं।
ऐप्स
इंस्टाग्राम और टिक-टॉक ऐप्स टॉप पर
टॉप-रैंक्ड ऐप्स की बात करें तो साल की दूसरी तिमाही में नॉन-गेमिंग कैटेगरी में डाउनलोड्स के मामले में इंस्टाग्राम और कमाई के मामले में टिक-टॉक ऐप्स टॉप पर रहीं।
मंथली ऐक्टिव यूजर्स के मामले में फेसबुक ऐप ने व्हाट्सऐप को पीछे छोड़कर नंबर-1 पोजीशन पर कब्जा किया।
मंथली ऐक्टिव यूजर्स के मामले में इसके बाद क्रम से इंस्टाग्राम, मेसेंजर, टिक-टॉक, टेलीग्राम, अमेजन, ट्विटर, स्पॉटिफाइ और नेटफ्लिक्स ऐप्स ने जगह बनाई।
न्यूजबाइट्स प्लस
ऐसे कम कर सकते हैं मोबाइल ऐप्स का इस्तेमाल
गूगल और ऐपल दोनों अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में यूजर्स को ऐप्स के सीमित इस्तेमाल से जुड़े टूल्स देती हैं।
उदाहरण के लिए, एंड्रॉयड यूजर्स डिजिटल वेलबीइंग की मदद से देख सकते हैं कि वे फोन इस्तेमाल करते हुए कितना वक्त बिता रहे हैं।
आईफोन यूजर्स को इसी तरह चुनिंदा ऐप्स के लिए टाइम लिमिट सेट करने का विकल्प मिलता है।
यह महत्वपूर्ण है कि स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल यूजर्स के स्वास्थ्य को प्रभावित ना करे।