
भारत में 9,000 रुपये सस्ता हुआ सैमसंग गैलेक्सी M52 5G, जानें फोन की नई कीमत
क्या है खबर?
सैंमसंग के धांसू स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी M52 5G की कीमत में भारी कटौती हुई है। सीमित अवधि ऑफर के तहत फोन की कीमत में 30 फीसदी की गिरावट की गई है।
इस स्मार्टफोन को पिछले साल 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया था। फोन 120Hz सुपर AMOLED प्लस डिस्प्ले के साथ भारतीय मोबइल मार्केट में मौजूद है।
इस स्मार्टफोन का सक्सेसर गैलेक्सी M53 5G को माना जाता है, जिसे इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया है।
कीमत
भारत में सैमसंग गैलेक्सी M52 5G स्मार्टफोन की नई कीमत
सैमसंग गैलेक्सी M52 5G स्मार्टफोन में 9.000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा, जो 6GB+128GB वेरिएंट के लिए वैलिड है।
डिस्काउंट के बाद फोन को 20,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकेगा, जब्कि फोन 29,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था।
सीमित अवधि ऑफर का लाभ केवल रिलायंस डिजिटल के माध्यम से लिया जा सकता है, प्लेटफॉर्म फ्री शिपिंग की सुविधा भी दे रहा है।
ऑफर कब तक चलेगा, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
ऑफर
रिलायंस डिजिटल तक ही सीमित है यह ऑफर
ऑफर के तहत रिलायंस डिजिटल सिटी बैंक कार्ड से सैमसंग गैलेक्सी M52 5G खरीदने पर ग्राहकों को 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा। इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड EMI लेनदेन पर 1,500 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है।
यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि दी गई छूट रिलायंस डिजिटल तक ही सीमित है। हालांकि, अमेजन और सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर फोन की कीमत 24,999 रुपये है।
स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी M52 5G फोन के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी M52 5G में 6.7 इंच की फुल HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) सुपर AMOLED प्लस डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120Hz तक है।
फोन में स्नेपड्रैगन 778G चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 8GB तक की रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन 5G के साथ-साथ वाई-फाई 6 सहित कई कनेक्टिविटी ऑप्शन ऑफर करता है।
कैमरा
गैलेक्सी M52 5G फोन में है 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
सैमसंग गैलेक्सी M52 5G स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा कैमरा सेटअप में 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल शूटर और पांच मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है।
फोन को 5,000mAh की बैटरी के साथ पेश किया गया था, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग ने शुरुआत में नूडल्स और दूसरे प्रोडक्ट्स बेचे और कंपनी की शुरुआत 1938 में हुई थी। कंपनी अपना पहला इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट 1970 में लाई, जो 12 इंच का ब्लैक एंड वाइट टीवी था।