
स्नेपड्रैगन 695 SoC से लैस ओप्पो रेनो 8Z 5G लॉन्च, जानें कीमत
क्या है खबर?
ओप्पो ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन ओप्पो रेनो 8Z 5G को थाईलैंड में लॉन्च कर दिया है। फोन में कंपनी की तरफ से 6.43 इंच की डिस्प्ले और 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है।
यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 695 SoC और एड्रेनो 619 GPU द्वारा संचालित है। पावर के लिए फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W सुपरवूक चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
आइए जानें, फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन में क्या कुछ खास है।
डिस्प्ले
ओप्पो रेनो 8Z 5G में है 6.43 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले
ओप्पो रेनो 8Z 5G में 6.43 इंच की फुल HD+ (2,400x1,080 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। डिस्प्ले में 16.7 मिलियन कलर्स सपोर्ट और 90.8 फीसदी स्क्रीन रेशियो है।
कंपनी के अनुसार, मैक्सिमम एक्सपोजर मोड में यह फोन 600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस देता है। यह नीली लाइट को 12.5 फीसदी तक कम करता है और SGS सर्टिफाइड है।
फोन का डाइमेंशन लगभग 159.9x73.2x7.66mm और वजन 181 ग्राम है।
प्रोसेसर
ओप्पो रेनो 8Z 5G में है क्वालकॉम 695 प्रोसेसर का इस्तेमाल
ओप्पो रेनो 8Z 5G में ऑक्टा कोर क्वालकॉम 695 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 8GB LPDDR4X रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 619 GPU का सपोर्ट है।
फोन में रैम को 5GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है और इंटरनल स्टोरेज को एसडीकार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आधारित कलरOS 12.1 पर काम करता है।
कैमरा
ओप्पो रेनो 8Z 5G में है 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
ओप्पो रेनो 8Z 5G में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा कैमरा सेटअप में दो मेगापिक्सल का मोनो सेंसर और दो मेगापिक्सल का बोकेह मैक्रो लेंस शामिल किया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।
फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W सुपरवूक चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
कीमत
जानें क्या है ओप्पो रेनो 8Z 5G की कीमत
थाईलैंड में ओप्पो रेनो 8Z 5G को एक रिटेलर वेबसाइट पर THB 12,990 (लगभग 28,600 रुपये) की कीमत में लिस्ट किया गया है। यह 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल में लिस्ट हुआ है।
यह फोन दो कलर ऑप्शन- डॉनलाइट गोल्ड व स्टारलाइट ब्लैक में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।
कंपनी ने अभी हाल ही में भारत में ओप्पो A77 4G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है और उम्मीद है कि यह फोन भी जल्द ही अन्य मार्केट में पेश होगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत में हर तीन सेकेंड मे ओप्पो कंपनी अपने एक स्मार्टफोन का उत्पादन करती है। इस कंपनी का प्लांट ग्रेटर नोएडा में स्थित है जो 110 एकड़ में फैला हुआ है। यह एक महीने में 60 लाख से भी ज्यादा स्मार्टफोन तैयार करती है।