अमरावती: नुपुर का समर्थन करने से जुड़ी हो सकती है केमिस्ट की गला रेतकर हुई हत्या
क्या है खबर?
उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या से कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के अमरावती में एक 54 वर्षीय केमिस्ट उमेश प्रह्लादराव कोल्हे की हत्या हुई थी।
21 जून को हुई इस हत्या की जांच में जुटे अधिकारियों को मानना है कि नुपुर शर्मा के समर्थन में की गई पोस्ट के कारण यह हत्या की गई थी। कोल्हे की गर्दन पर भी चाकू से वार किए गए थे।
सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसियां इन दोनों घटनाओं को जोड़कर देख रही हैं।
गिरफ्तारी
पांच आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
कोल्हे की हत्या 21 जून को रात करीब 10 बजे हुई थी, जब वो मेडिकल स्टोर बंद कर घर जा रहे थे।
पुलिस ने उनके बेटे की शिकायत पर अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक फरार है।
आरोपियों की पहचान 22 वर्षीय मुद्दसिर अहमद, 25 वर्षीय शाहरुख पठान, 24 वर्षीय अब्दुल तौफीक, 22 वर्षीय शोएब खान और 22 वर्षीय अतीब राशिद के तौर पर हुई है, जबकि एक शमीम अहमद फिरोज नामक आरोपी फरार है।
जानकारी
आरोपियों ने गर्दन पर किए थे वार
कोल्हे के बेटे ने शिकायत में कहा कि बाइक पर आए दो आरोपियों ने उनके पिता की बाइक रोकी और उनमें से एक ने उनकी गर्दन पर चाकू से वार किए। घायल हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
जांच
क्या नुपुर शर्मा का समर्थन बना हत्या की वजह?
इंडियन एक्सप्रेस को सूत्रों ने बताया, "जांच के दौरान हमें पता चला कि कोल्हे ने व्हाट्सऐप पर नुपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट शेयर की थी। गलती से एक पोस्ट उस ग्रुप में भी शेयर हो गई, जिसमें मुस्लिम मेंबर थे, जो उनके ग्राहक थे। गिरफ्तार हुए एक आरोपी ने बताया कि यह पैगंबर मोहम्मद का अपमान था और कोल्हे को मरना ही था।"
पुलिस ने इस अपराध में इस्तेमाल हुए चाकू समेत सभी सामानों को बरामद कर लिया है।
बयान
"लूट के इरादे से नहीं हुई मेरे पिता की हत्या"
जब कोल्हे के बेटे से पूछा गया कि क्या उनके पिता की हत्या सोशल मीडिया पोस्ट के कारण हुई है तो उन्होंने कहा कि उनके पिता कभी किसी के बारे में बुरा नहीं बोलते थे।
उन्होंने कहा, "मुझे उनके सोशल मीडिया पर कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। केवल पुलिस ही बता सकती है कि हत्या का क्या मकसद था। मुझे कुछ नहीं पता, लेकिन इतना जरूर कह सकता हूं कि उनकी हत्या लूट के इरादे से नहीं की गई थी।"
जांच
उदयपुर की घटना को भी जोड़कर देखा जाएगा- सूत्र
शुक्रवार को सूत्रों के हवाले से सामने आई रिपोर्ट्स में बताया गया था कि उदयपुर हत्याकांड की जांच में जुटी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) अमरावती और जनवरी में गुजरात में हुई एक और हत्या को जोड़कर देखेगी।
25 जनवरी को गुजरात के धांडुका इलाके में एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या की गई थी। मृतक ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर पोस्ट की थी।
सूत्रों का कहना है कि ये घटनाएं एक जैसी हैं और इनका संबंध खंगाला जा रहा है।
जानकारी
क्या था उदयपुर हत्याकांड?
उदयुपर में बीते मंगलवार को मोहम्मद रियाज अंसारी और गौस मोहम्मद नामक दो हमलावरों ने कन्हैयालाल तेली नामक टेलर की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई थी।
हमलावर कपड़े सिलवाने के बहाने उसकी दुकान पर आए थे और यहीं वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने दिल दहला देने वाली इस घटना का वीडियो भी बनाया।
दोनों हमलावर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी करने वाली पूर्व भाजपा नेता नुपुर शर्मा का समर्थन करने के कारण टेलर से नाराज थे।