हुवाई ने लॉन्च किया अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन नोवा Y90, जानें इसके फीचर्स
हुवाई कंपनी ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन हुवाई नोवा Y90 को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन कंपनी की वेबसाइट पर पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुल HD+ रेजोल्यूशन वाली LCD डिस्प्ले और प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टा कोर स्नेपड्रैगन 680 SoC का इस्तेमाल किया गया है। फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है। आइए जानें, फोन में और क्या कुछ खास है।
हुवाई नोवा Y90 में है 6.7 इंच की फुल HD+ LCD डिस्प्ले
हुवाई नोवा Y90 स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुल HD+ (1,080x2,388 पिक्सल) LCD डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। कंपनी इसे एजलेस फुलव्यू डिस्प्ले कह रहा, क्योंकि इसके किनारों और ऊपर की तरफ पतले बेजल हैं। फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो हुवाई सुपर चार्ज 40W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी के मुताबिक यह स्मार्टफोन को 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 163.3x74.7x8.4mm और वजन 195 ग्राम है।
हुवाई नोवा Y90 फोन में स्नेपड्रैगन 680 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल
कंपनी की तरफ से हुवाई नोवा Y90 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 680 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह स्मार्टफोन EMUI 12 पर चलता है, लेकिन कंपनी ने यह नहीं बताया कि यह किस एंड्रॉयड वर्जन पर आधारित है। स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, GPS/A-GPS, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ V5.0, USB टाइप-C और 3.5mm का हेडफोन जैक शामिल हैं।
हुवाई नोवा Y90 में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
हुवाई नोवा Y90 स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.8 अपर्चर लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा कैमरा सेटअप में f/2.4 अपर्चर लेंस के साथ दो मेगापिक्सल ता सेंसर और f/2.4 अपर्चर लेंस के साथ दो मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में f/2.0 अपर्चर लेंस के साथ आठ मेगापिक्सल का कैमरा शामिल किया गया है।
जानें क्या होगी हुवाई नोवा Y90 स्मार्टफोन की कीमत
चाइनीज टेक कंपनी हुवाई ने नोवा Y90 स्मार्टफोन को सिंगल वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज में पेश किया है। कीमत को लेकर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इसकी कीमत का खुलासा कर देगी। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को चार कलर ऑप्शन- क्रिस्टल ब्लू, पर्ल व्हाइट, एमराल्ड ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक में पेश किया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
हुवाई चीन की कंपनी है, जिसकी स्थापना 15 सितम्बर 1987 को हुई थी। यह टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स व स्मार्टफ़ोन कंपनी है। इसके संस्थापक Ren Zhengfei है और ये चाइना के व्यवसायी है। कंपनी का मुख्यालय चाइना में है।