
240W फास्ट चार्जर टेस्ट कर रही है चाइनीज कंपनी, तोड़ेगी वीवो और iQoo का रिकॉर्ड
क्या है खबर?
टेक कंपनी iQoo लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर वाले iQoo 10 प्रो पर काम कर रही है, जिसमें 200W वायर्ड चार्जिंग मिल सकती है।
इसी तरह वीवो भी नए फ्लैगशिप डिवाइस को 200W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च करने वाली है।
हालांकि, अब संकेत मिले हैं कि एक चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी सभी मौजूदा रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए 240W वायर्ड फास्ट चार्जर तैयार कर रही है।
शेयर किए गए लीक्स में किसी कंपनी का नाम सामने नहीं आया है।
लीक्स
ट्रायल-प्रोडक्शन स्टेज में है नया फास्ट चार्जर
टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन की ओर से शेयर किए गए पोस्ट में एक अनाम चाइनीज स्मार्टफोन मेकर की ओर से 240W (24V/10A) चार्जर का ट्रायल-प्रोडक्शन करने की बात कही गई है।
इससे पहले टिप्सटर ने संकेत दिए थे कि वीवो एक नए फ्लैगशिप फोन पर काम कर रही है, जिसमें 200W फास्ट चार्जिंग मिलेगी।
पिछले 66W, 80W और 120W चार्जिंग रेट्स के बाद इसमें 20V/10A फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।
वीवो
कंपनी ने नहीं की है आधिकारिक घोषणा
वीवो के लेटेस्ट फ्लैगशिप वीवो X80 प्रो में 4,700mAh की बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग के साथ मिल रही है।
हालांकि, लीक्स में संकेत मिले हैं कि चार्जिंग स्पीड को बड़ा अपग्रेड देते हुए अगले फ्लैगशिप डिवाइस में कंपनी 200W वायर्ड फास्ट चार्जिंग देगी।
बता दें, लगभग सभी नए स्मार्टफोन्स फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च हो रहे हैं, लेकिन इनकी फास्ट चार्जिंग क्षमता 30W से 150W के बीच देखने को मिली है।
iQoo
इस फोन में भी मिलेगी नेक्स्ट जेनरेशन चार्जिंग स्पीड
iQoo के अगले फ्लैगशिप डिवाइस में भी नेक्स्ट जेनरेशन चार्जिंग स्पीड मिल सकती है।
पिछली रिपोर्ट में सामने आया है कि कंपनी इस साल भारत में फरवरी में लॉन्च iQoo 9 प्रो के सक्सेसर पर काम कर रही है।
सामने आया है कि इस हैंडसेट में 50W या 60W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के अलावा 200W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
हाई-एंड स्पेसिफिकेशंस वाले इस डिवाइस को कंपनी जुलाई से सितंबर के बीच लॉन्च कर सकती है।
फायदा
चंद मिनट की चार्जिंग से लंबा बैकअप
स्मार्टफोन्स जिंदगी का जरूरी हिस्सा बन चुके हैं और इन्हें चार्जिंग में लगाने का मतलब इनसे दूर रहना होता है।
यूजर्स के पास भागदौड़ वाली जिंदगी के चलते कम वक्त बचता है और कई बार वे अपने फोन चार्जिंग पर लगाना भूल जाते हैं।
ऐसे में चंद मिनट की चार्जिंग भी उन्हें लंबा बैकअप देती है।
सफर पर या घर से बाहर होने पर भी यह टेक्नोलॉजी मददगार साबित होती है और फोन फटाफट चार्ज हो जाता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
इस कंपनी के पास सबसे तेज 240W फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी
ओप्पो ने इस साल अपनी सुपरवूक फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का सबसे एडवांस्ड वर्जन मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2022 इवेंट में पेश किया।
कंपनी पिछले रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए 240W सुपरवूक स्पीड दे रही है। इस स्पीड के साथ 4,500mAh बैटरी क्षमता वाले डिवाइस को केवल नौ मिनट में जीरो से 100 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है।
हालांकि, इसे अब तक किसी फोन का हिस्सा नहीं बनाया गया और संभव है कि ओप्पो ने ही नए चार्जर का ट्रायल-प्रोडक्शन शुरू किया हो।