
इस भारतीय ने इंस्टाग्राम में ढूंढी बड़ी खामी, कंपनी ने ईनाम में दिए लाखों रुपये
क्या है खबर?
चेन्नई के रहने वाले सिक्योरिटी रिसर्च लक्ष्मण मुथैया ने इंस्टाग्राम ने 30,000 डॉलर (लगभग 20.5 लाख रुपये) का ईनाम दिया है।
लक्ष्मण ने फेसबुक के मालिकाना हक वाली इंस्टाग्राम में एक बग खोजा था।
इसके बाद उन्हें इंस्टाग्राम के बग बाउंटी प्रोग्राम के तहत यह ईनाम दिया गया है।
लक्ष्मण ने बताया कि इस बग की वजह से किसी भी इंस्टाग्राम अकाउंट को बिना कन्सेंट परमिशन हैक किया जा सकता था।
आइये, इस बारे में विस्तास से जानते हैं।
रिपोर्ट
लक्ष्मण की पहली रिपोर्ट के बाद नहीं मिला था बग
लक्ष्मण ने पता लगाया कि पासवर्ड रिसेट की रिक्वेस्ट भेजकर किसी भी इंस्टा अकाउंट को हैक किया जा सकता है। इसके लिए रिकवरी कोड की रिक्वेस्ट करनी होती थी।
उन्होंने कहा, "मैंने इस बग के बारे में फेसबुक सिक्योरिटी टीम को बताया, लेकिन मेरी रिपोर्ट में आधी जानकारी होने के कारण वो इस रिपोर्ट का पता नहीं लगा पाए। इसके बाद मैंने कुछ ईमेल और कॉन्सेप्ट वीडियो उन्हें भेजे, जिससे उन्हें पता चला कि ऐसा हो सकता है।"
रिसर्च
पहले भी फेसबुक में बग ढूंढ चुके हैं लक्ष्मण
साइबर सिक्योरिटी कंपनी सोफोस के पॉल डकलिन ने बताया कि लक्ष्मण का रिपोर्ट किया गया बग अब मौजूद नहीं है, लेकिन यूजर्स को हैक हुआ अकाउंट रिकवर करने की जानकारी होनी चाहिए।
लक्ष्मण ने इससे पहले फेसबुक में डाटा डिटेक्शन और डाटा डिस्क्लोजर बग भी ढूंढा था। डाटा डिटेक्शन बग में यूजर्स की फोटो की एक्सेस ली जा सकती थी, जबकि दूसरे बग में यूजर्स से एक ऐप इंस्टॉल करवाई जाती थी, जिसकी एक्सेस यूजर्स की फोटो तक होती थी।
व्हाट्सऐप में बग
मणिपुर के इंजीनियर ने व्हाट्सऐप में ढूंढा था बग
फेसुबक ने पिछले महीने मणिपुर के एक सिविल इंजीनियर को सम्मानित किया था। दरअसल, 22 वर्षीय सिविल इंजीनियर जोनेल सौगाईजाम ने व्हाट्सऐप में एक बग का पता लगाया था।
इसके लिए फेसबुक ने जोनेल को 5,000 अमेरिका डॉलर का ईनाम और उनका नाम फेसबुक हाल ऑफ फेम 2019 में शामिल किया था।
इस बग के कारण व्हाट्सऐप पर वॉइस कॉल के दौरान कॉलर बिना अगले यूजर को पता लगे वीडियो कॉल स्विच कर सकता था।
केरल
केरल के छात्र को भी मिल चुका है ईनाम
केरल के एक 19 वर्षीय छात्र को भी हाल ही में यह सम्मान मिल चुका है। अलपुझा के रहने वाले अनंतकृष्णा माउंट जियान इंजिनियरिंग कॉलेज में पढ़ते हैं।
लगभग तीन महीने पहले उन्होंने व्हाट्सऐप की खामी की तरफ फेसबुक का ध्यान दिलाया था, जिसे दूर किया गया। इसके बाद फेसबुक ने उन्हें सम्मानित किया था।
उनका नाम कंपनी की इस साल की थैंक्स लिस्ट में शामिल किया गया था।
जानकारी
अनंतकृष्णा ने लगया था इस बग का पता
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंतकृष्णा ने पाया कि व्हाट्सऐप में एक बग है जिसकी वजह से एक यूजर दूसरे यूजर की व्हाट्सऐप पर मौजूद सारी फाइल्स हटा सकता है और उसको इस बात का पता भी नहीं चलेगा।