इंस्टाग्राम पर आया वॉइस मैसेज फीचर, जानिये कैसे करना है इस्तेमाल
फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए वॉइस मैसेज फीचर पेश कर दिया है। अब इंस्टाग्राम यूजर भी व्हाट्सऐप और फेसबुक मैसेंजर यूजर की तरह वॉइस मैसेज भेज सकते हैं। पिछले काफी समय से इस फीचर का इंतजार किया जा रहा था। यह फीचर व्हाट्सऐप और फेसबुक मैसेंजर के वॉइस मैसेज फीचर की तरह ही काम करेगा। इसमें यूजर प्राइवेट चैट और ग्रुप में एक मिनट तक के वॉइस मैसेज भेज सकेंगे।
इंस्टाग्राम पर इस तरह भेजे वॉइस मैसेज
अगर आप इंस्टाग्राम पर वॉइस मैसेज भेजना चाहते हैं तो सबसे पहले ऐप को अपडेट करें। यह फीचर एंड्रॉयड और आईफोन यूजर के लिए जारी हो चुका है। इसके बाद किसी इंस्टाग्राम बातचीत को खोलें। वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करने के लिए स्क्रीन के नीचे बने माइक के निशान पर टैप कर उसे होल्ड करें। मैसेज रिकॉर्ड होने के बाद इस निशान से उंगली हटा लें। जैसे ही यूजर रिकॉर्डिंग खत्म करेगा, वॉइस मैसेज सामने वाले यूजर के पास चला जाएगा।
मैसेज कैंसिल करने के लिए अपनाएं यह तरीका
इस फीचर के तहत माइक के निशान से ऊंगली हटाते ही मैसेज सामने वाले यूजर के पास चला जाएगा। अगर आप अपने रिकॉर्ड हो रहे मैसेज को कैंसिल करना चाहते हैं तो माइक से ऊंगली हटाए बिना इसे डिलीट आइकन पर ले जाएं। इससे मैसेज डिलीट हो जाएगा। साथ ही इसमें हैंड-फ्री मैसेज रिकॉर्ड करने का भी ऑप्शन है। इसमें माइक के निशान पर टैप कर उसे अनलॉक आइकन पर ले जाएं। इससे तय समय तक मैसेज रिकॉर्ड होता रहेगा।
कंपनी लाएगी 'ऑन दिस डे' फीचर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंस्टाग्राम एक और नया फीचर ऑन दिस डे (On This Day) लाने की योजना बना रही है। यह फेसबुक के 'मेमरी' फीचर जैसा होगा। मेमरी फीचर में यूजर को उस दिन पिछले साल के शेयर किए गए पोस्ट दिखते हैं। माना जा रहा है कि इंस्टाग्राम के इस फीचर में भी यूजर को उनकी पुरानी यादों के बारे में बताया जाएगा। हालांकि, इंस्टाग्राम ने इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।