
नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम स्टोरी में ज़ाहिर किया अपना दर्द, लिखा- 'हाँ, मैं डिप्रेशन में हूँ'
क्या है खबर?
गायिका नेहा कक्कड़ आज के युवाओं की पहली पसंद हैं। हाल ही में नेहा ने ऐसा ख़ुलासा किया है, जिससे उनके चाहने वालों को थोड़ी निराशा हो सकती है।
बता दें, नेहा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है, 'हाँ में डिप्रेशन में हूँ।'
कुछ दिनों पहले ही ख़बर आई थी कि नेहा का, बॉयफ़्रेंड हिमांश कोहली से ब्रेकअप हो चुका है।
नेहा ने बिना किसी चिंता के अपने काम में मन लगाए रखा और ब्रेकअप पर ध्यान नहीं दिया।
इंस्टाग्राम स्टोरी
खुलकर अपने दुःख को रखा चाहने वालों के सामने
नेहा के चाहने वाले उन्हें उनकी ख़ुशमिज़ाजी और खिलखिलाती आवाज़ के लिए जानते हैं।
इनके इंस्टाग्राम पेज को देखकर यह अंदाज़ा लगाया जा सकता था कि वे ब्रेकअप के दुःख से बाहर निकल चुकी हैं, लेकिन ऐसा नहीं था।
अब नेहा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से सबसे हैरान कर दिया है। नेहा ने खुलकर अपने मन के दुःख को अपने चाहने वालों के सामने रख दिया। कुछ दिनों से नेहा का व्यक्तिगत जीवन मुश्किलों भरा रहा है।
डिप्रेशन
निजी ज़िंदगी में दख़ल देने वाले लोगों पर साधा निशाना
नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर लिखा है, 'हाँ मैं डिप्रेशन में हूँ। इस दुनिया के सभी नकारात्मक लोगों का आभार। आप लोग मुझे ज़िंदगी का सबसे ख़राब दौर देने में सफल रहे।'
नेहा ने आगे कहा, 'मैं आपको एक बात साफ़ करना चाहूँगी कि ऐसा एक या दो लोगों की वजह से नहीं है, बल्कि उस दुनिया की वजह से है, जो मुझे मेरी निजी ज़िंदगी भी जीने नहीं दे रही है।'
हिमांश कोहली
ब्रेकअप के बाद नेहा का भावुक पोस्ट
नेहा कक्कड़ काफ़ी दिनों से अभिनेता हिमांश कोहली को डेट कर रही थीं। हिमांश से ब्रेकअप के बाद नेहा ने एक भावुक पोस्ट भी लिखी थी।
नेहा ने लिखा, 'मुझे नहीं पता था कि इस दुनिया में इतने बुरे लोग भी होते हैं। ख़ैर सबकुछ गँवा के होश में अब आए तो क्या किया। मैंने अपना सब कुछ दिया बदले में क्या मिला।'
बता दें कि हिमांश और नेहा ने इंडियन आइडल के सेट पर अपनी फ़ीलिंग शेयर की थी।
इंस्टाग्राम पोस्ट