
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत ने बढ़ाई साइबर सुरक्षा, हाई अलर्ट पर एजेंसियां
क्या है खबर?
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत ने अपनी साइबर सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाए हैं।
CNBC TV-18 की रिपोर्ट के अनुसार, देश अब हाई अलर्ट पर है और रक्षा से जुड़ी वेबसाइटों तथा शैक्षणिक संस्थानों पर नजर रखी जा रही है।
हाल ही में हुए साइबर हमलों में कई संवेदनशील वेबसाइटों को निशाना बनाया गया है। इन हमलों के पीछे पाकिस्तानी साइबर समूहों का हाथ बताया जा रहा है, जिससे सरकार सतर्क हो गई है।
कोशिश
पाकिस्तानी समूहों ने की वेबसाइटें हैक करने की कोशिश
पाकिस्तानी हैकर समूह 'टीम इनसेन पीके' ने हाल ही में आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड (AVNL) की वेबसाइट को हैक करने की कोशिश की।
इसके अलावा, आर्मी पब्लिक स्कूलों और सेना से जुड़े थिंक टैंक की वेबसाइटों को भी निशाना बनाया गया। कुछ साइटों पर हिंसक दृश्य और आपत्तिजनक संदेश डाले गए।
अधिकारियों ने तुरंत इन साइटों को ऑफलाइन कर सुरक्षा जांच शुरू कर दी। सेना ने सभी शैक्षणिक संस्थानों में साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के आदेश दिए हैं।
वादा
सरकार ने दीर्घकालिक सतर्कता का किया वादा
सरकार का कहना है कि वह साइबर खतरों को गंभीरता से ले रही है और भविष्य में ऐसे हमलों से बचने के लिए व्यापक रणनीति पर काम कर रही है।
सोशल मीडिया पर फैल रही गलत जानकारी और भ्रामक खबरों पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है।
IT नियमों के तहत इन पर कार्रवाई की जाएगी। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए, डिजिटल सुरक्षा अब देश की रक्षा नीति का अहम हिस्सा बन चुकी है।
सुरक्षा
कैसे रहें साइबर हमले से सुरक्षित?
साइबर हमलों से बचने के लिए सबसे जरूरी है कि मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें और उन्हें समय-समय पर बदलते रहें।
अज्ञात लिंक, ईमेल या अटैचमेंट पर क्लिक न करें और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) जरूर चालू रखें।
किसी भी सार्वजनिक वाई-फाई का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें और सिस्टम व ऐप्स को हमेशा अपडेट रखें।
एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का उपयोग, डाटा बैकअप रखना और संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट तुरंत करना भी बेहद जरूरी है।