
AI वीडियो के जरिए अदालत में बोला मृतक, हत्यारे को दिया अपना यह संदेश
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग हर क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा है।
यह तकनीक स्वास्थ्य, शिक्षा और अब न्यायपालिका के क्षेत्र में भी कारगर साबित हो रही है। अमेरिका से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां झगड़े में मारे गए एक व्यक्ति ने AI वीडियो के जरिए अदालत में बयान दिया।
इस वीडियो में पीड़ित की आवाज और चेहरा हूबहू तैयार किया गया था, जिससे उसने अदालत में अपने हत्यारे को माफ करने का संदेश दिया।
मामला
2021 का है मामला
मामला एरिजोना के चैंडलर इलाके का है, जहां 2021 में गेब्रियल होरकासिटास ने क्रिस्टोफर पेल्की को गोली मार दी थी।
इस वारदात में पेल्की की मौत हो गई। अब करीब 4 साल बाद पेल्की के परिवार ने उसका AI वर्जन बनाकर अदालत में चलाया, जिसमें उसने कहा कि किसी और जीवन में वे शायद दोस्त होते।
उसने ईश्वर और क्षमा पर विश्वास जताया और हत्यारे को माफ कर दिया, जिससे अदालत में मौजूद लोग भावुक हो गए।
सजा
जज ने सख्त सजा सुनाई
वीडियो देखकर जज टॉड लैंग इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने हत्यारे को 10.5 साल की सजा सुनाई, जो पीड़ित परिवार की मांग से ज्यादा थी।
पेल्की की बहन स्टेसी वेल्स ने वीडियो की स्क्रिप्ट लिखी थी। उनका कहना था कि वे चाहती थीं कि उनके भाई को मरने के बाद भी एक आवाज मिले।
वीडियो में पेल्की को ग्रे कैप, हरे हुडी और दाढ़ी में दिखाया गया था, लेकिन बोलते वक्त उसका मुंह पूरी तरह मेल नहीं खा रहा था।