
पाकिस्तान के साइबर अपराधियों ने भारत में रक्षा वेबसाइट हैक की
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में बैठे साइबर अपराधी भारतीय वेबसाइटों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
सोमवार को पाकिस्तान के हैकर्स ने रक्षा से जुड़ी कई वेबसाइटों को हैक कर लिया, जिससे रक्षा कर्मियों की संवेदनशील जानकारी के लीक होने की संभावना है। जिसमें उनके लॉगिन क्रेडेंशियल भी शामिल हैं।
हैकर्स ने रक्षा मंत्रालय के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड की वेबसाइट को भी हैक करने की कोशिश की है।
साइबर
पाकिस्तानी टैंक और झंडा लगाया
बताया जा रहा है कि हैकर्स ने मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज और मनोहर पर्रिकर इंस्टीट्यूट ऑफ डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस के संवेदनशील डेटा तक पहुंच बना ली।
पाकिस्तानी साइबर समूह ने आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड की वेबसाइट को भी खराब करने की कोशिश की है। इसमें उन्होंने एक पाकिस्तानी टैंक को भारतीय टैंक से बदल दिया और झंडा लगा दिया।
नुकसान की सीमा का आकलन करने के लिए कंपनी की वेबसाइट को ऑडिट के लिए ऑफलाइन कर दिया गया है।
हैक
1,600 उपयोगकर्ता के 10GB से अधिक डाटा तक पहुंच
पाकिस्तान साइबर फोर्स हैंडल का दावा है कि उसने मनोहर पर्रिकर इंस्टीट्यूट ऑफ डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस वेबसाइट पर 1,600 उपयोगकर्ताओं के 10GB से अधिक डाटा तक पहुंच बना ली थी।
इससे पहले पाकिस्तानी हैकर्स आर्मी पब्लिक स्कूल (APS) श्रीनगर, APS रानीखेत, आर्मी वेलफेयर हाउसिंग ऑर्गनाइजेशन (AWHO) डाटाबेस, भारतीय वायु सेना प्लेसमेंट ऑर्गनाइजेशन पोर्टल, मध्य प्रदेश की वेबसाइटों पर हमला कर चुके हैं।
भारतीय एजेंसियां हमलों को नाकाम कर डेटा सुरक्षा में जुटी हैं।
ट्विटर पोस्ट
पाकिस्तानी हैकर्स की करतूत
भारत की डिफेंस वेबसाइटों पर पाकिस्तान का साइबर अटैक! खुफिया जानकारी लीक होने की आशंका pic.twitter.com/0IoQFrs49P
— Raghvendra Mishra राघवेंद्र मिश्र (@Raghvendram14) May 5, 2025