
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तान ने मिसाइल का परीक्षण किया
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तान ने सोमवार को एक मिसाइल का परीक्षण किया है।
पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने बताया कि अधिकारियों ने फतह सीरीज की सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण किया है, जिसकी मारक क्षमता 120 किलोमीटर तक है।
पाकिस्तान का यह परीक्षण उनके चल रहे "इंडस अभ्यास" के हिस्से के रूप में किया गया है।
ट्विटर पोस्ट
पाकिस्तान ने मिसाइल परीक्षण किया
Pakistan today conducted a successful training launch of a FATAH Series surface-to-surface missile with a range of 120 kilometers as part of ongoing Ex INDUS.
— PTV News (@PTVNewsOfficial) May 5, 2025
The launch was aimed at ensuring the operational readiness of troops and validating key technical parameters, including… pic.twitter.com/bLGYLMdlXS
बयान
पाकिस्तान ने बयान में क्या कहा?
ISPR ने सोमवार को एक बयान में कहा कि इस परीक्षण का उद्देश्य सैनिकों की परिचालन तत्परता सुनिश्चित करना, मिसाइल की उन्नत नेविगेशन प्रणाली और सटीकता सहित प्रमुख तकनीकी मापदंडों को जांचना था।
बताया गया कि परीक्षण पाकिस्तानी सेना के वरिष्ठ अधिकारियों, पाकिस्तान के रणनीतिक संगठनों के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों द्वारा किया गया था।
उन्होंने पाकिस्तान की क्षेत्रीय अखंडता के खिलाफ किसी भी आक्रमण को विफल करने के लिए सेना की तैयारियों और तकनीकी दक्षता पर पूरा भरोसा जताया।
परीक्षण
अब तक 2 मिसाइल परीक्षण कर चुका है पाकिस्तान
पाकिस्तान ने पिछले 3 दिनों में दूसरा मिसाइल परीक्षण किया है।
इससे पहले शनिवार को पड़ोसी देश ने अब्दाली हथियार प्रणाली का सफल परीक्षण किया था। यह एक एक बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसकी मारक क्षमता 450 किलोमीटर है।
मिसाइल परीक्षण से पहले ISPR के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी और सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्यों के साथ बैठक की थी।
बता दें कि पहलगाम हमले में 26 पर्यटकों की जान आतंकियों ने ली थी।