मेटा ने 'पिग बुचरिंग स्कैम' से जुड़े 20 लाख अकाउंट्स किए बंद
दुनियाभर में 'पिग बुचरिंग स्कैम' की वजह से बड़ी संख्या में लोगों को वित्तीय नुकसान का सामना करना पड़ा है। इस साइबर ठगी के खिलाफ मेटा भी लड़ाई लड़ रही है। कंपनी ने बताया है कि उसने इस साल 20 लाख से अधिक ऐसे अकाउंट्स को बंद कर दिया है, जो पिग बुचरिंग स्कैम से जुड़े हुए थे। इसके साथ ही कंपनी इस घोटाले में संलिप्त लोगों को पकड़वाने के लिए अन्य कंपनियों के साथ काम भी कर रही है।
6,300 अरब रुपये की ठगी कर चुके हैं साइबर जालसाज
पिग बुचरिंग स्कैम को मेटा ने गंभीर बताया है। यह सोशल मीडिया और डेटिंग ऐप पर पीड़ितों को फंसाकर उनके पैसे लूटने की चाल है। घोटालेबाज क्रिप्टो निवेश जैसी योजनाओं में धोखे से पैसा लेकर गायब हो जाते हैं। ब्लूमबर्ग के अनुसार, 2020 से इस घोटाले ने 75 अरब डॉलर (लगभग 6,336 अरब रुपये) से अधिक की चोरी की है। मेटा पिछले 2 सालों से इन अपराधी समूहों पर नजर रख रही है, जो तेजी से फैल रहे हैं।
क्या है पिग बुचरिंग स्कैम?
पिग बुचरिंग ऐसी ऑनलाइन ठगी है, जिसमें ठग सोशल मीडिया या डेटिंग ऐप्स पर लोगों से दोस्ती कर उनका भरोसा जीतते हैं। वे धीरे-धीरे पीड़ितों को नकली क्रिप्टोकरेंसी निवेश या अन्य योजनाओं में पैसा लगाने के लिए तैयार करते हैं। जब पीड़ित अपनी जमा-पूंजी निवेश कर देते हैं, तो ठग पैसे लेकर गायब हो जाते हैं। इस घोटाले में भावनात्मक जुड़ाव और विश्वास का उपयोग कर लोगों को फंसाया जाता है, जिससे यह एक गंभीर धोखाधड़ी बन गया है।
मेटा ने इन देशों के अकाउंट्स किए गए बंद
मेटा ने इस साल कंबोडिया, म्यांमार, लाओस, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और फिलीपींस में सक्रिय घोटाले केंद्रों से जुड़े 20 लाख से अधिक अकाउंट्स को बंद किया है। कंपनी ने इन घोटालों को रोकने के लिए तकनीकी और व्यवहारिक संकेतों को अपडेट किया है, जिससे ऑटोमैटिक पहचान और दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके। मेटा ने मैच ग्रुप और कॉइनबेस जैसी कंपनियों के साथ गठबंधन कर वित्तीय घोटालों के खिलाफ प्रयास तेज किए हैं।
OpenAI भी कर रही सहयोग
मेटा अन्य फर्मों के साथ भी घोटाले रोकने पर काम कर रही है। ChatGPT बनाने वाली OpenAI ने हाल ही में मेटा को कंबोडिया में एक घोटाले के केंद्र की जानकारी दी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने स्कैमर्स को कंटेंट अनुवाद करने का प्रयास करते हुए पकड़ा, जिससे इस नई धोखाधड़ी का पता चला। मेटा का उद्देश्य इन घोटालों से निपटने के लिए अपनी तकनीक और साझेदारी को मजबूत करना है, ताकि ऑनलाइन सुरक्षा को बेहतर बनाया जा सके।
पिग बुचरिंग स्कैम से कैसे बचें?
पिग बुचरिंग स्कैम से बचने के लिए अनजान व्यक्ति पर तुरंत भरोसा न करें, चाहे वे सोशल मीडिया या डेटिंग ऐप पर मिले हों। निवेश के लिए भेजी गई योजनाओं या लिंक की सच्चाई की जांच करें। केवल विश्वसनीय प्लेटफॉर्म का उपयोग करें और व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी साझा करने से बचें। अगर कोई बड़ा मुनाफा या गारंटी की बात करे, तो सतर्क रहें। किसी भी संदेहास्पद गतिविधि की रिपोर्ट तुरंत संबंधित प्लेटफॉर्म और साइबर अपराध सेल को करें।