Page Loader
एंड्रॉयड यूजर्स पर है साइबर हमले का खतरा, सरकार ने जारी की चेतावनी
एंड्रॉयड यूजर्स पर है साइबर हमले का खतरा (तस्वीर: पिक्साबे)

एंड्रॉयड यूजर्स पर है साइबर हमले का खतरा, सरकार ने जारी की चेतावनी

Nov 27, 2024
06:21 pm

क्या है खबर?

भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया दल (CERT-In) ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए साइबर हमले के खतरे को लेकर चेतावनी जारी की है, जिसमें बताया गया है कि एंड्रॉयड के कुछ वर्जन में कई कमजोरियां हैं। इन कमजोरियों का फायदा हमलावर संवेदनशील जानकारी चुराने, सिस्टम पर नियंत्रण प्राप्त करने के लिए उठा सकते हैं। इस खतरे से एंड्रॉयड 12, 12L, 13, 14, और 15 प्रभावित हैं। CERT-In ने सभी प्रभावित यूजर्स से अपने डिवाइस को तुरंत अपडेट करने की सलाह दी है।

खतरा

क्या है खतरा?

CERT-In ने कहा है कि एंड्रॉयड के फ्रेमवर्क, सिस्टम, गूगल प्ले अपडेट, कर्नेल और अन्य प्रमुख कंपोनेंट्स में खामियां हैं। इन सभी कमजोरियों का फायदा उठाकर हमलावर संवेदनशील जानकारी चुरा सकते हैं, अनाधिकृत पहुंच प्राप्त कर सकते हैं, कोड रन कर सकते हैं या सिस्टम को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके साथ ही इन कमजोरियों के कारण डाटा लीक या सिस्टम समझौता हो सकता है, जिससे गंभीर सुरक्षा जोखिम पैदा हो सकते हैं।

सुरक्षा

कैसे रखें अपने डिवाइस को सुरक्षित? 

साइबर हमलों से बचने के लिए अपने एंड्रॉयड डिवाइस को नियमित रूप से अपडेट करें और ऑटो-अपडेट फीचर चालू रखें। अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें, क्योंकि इससे डिवाइस में मालवेयर आ सकता है। हमेशा गूगल प्ले स्टोर से ही ऐप्स डाउनलोड करें और अनजान स्रोतों से ऐप इंस्टॉल करने से बचें। अनाधिकृत वेबसाइटों से ऐप इंस्टॉल करना जोखिम भरा हो सकता है, क्योंकि इनमें मालवेयर हो सकता है जो आपकी सुरक्षा को खतरा पहुंचा सकता है।