मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत 131वें पायदान पर, पाकिस्तान और नेपाल से पिछड़ा

भारत में भले ही सबसे सस्ता मोबाइल डाटा मिलता हो, लेकिन इंटरनेट स्पीड के मामले में देश की स्थिति अच्छी नहीं है। ऊकला स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स में मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत को 131वां स्थान हासिल हुआ है। पिछले महीने की तुलना में भारत दो स्थान नीचे फिसला है। वहीं फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में भारत 70वें पायदान पर रहा है। यह रैंकिंग सितंबर महीने की है। आइये, पूरी खबर जानते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर 2020 में भारत में मोबाइल डाउनलोड की औसत स्पीड 12.07Mbps और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड डाउनलोड स्पीड 46.47Mbps रही। दोनों ही मामलों में भारत की स्थिति वैश्विक औसत से काफी नीचे हैं। डाउनलोड स्पीड के मामले में भारत का स्थान श्रीलंका, पाकिस्तान और नेपाल से भी नीचे है। ये क्रमश: 102, 116 और 117वें पायदान पर हैं। मोबाइल डाउनलोड की वैश्विक औसत स्पीड 35.26Mbps और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की औसत स्पीड 85.73Mbps दर्ज की गई।
अगस्त की तुलना में सितंबर में भारत की रैकिंग दो पायदान कम हुई है और यह अब यह 138 देशों की सूची में 131वें पायदान पर पहुंच गया है। मोबाइल डाउनलोड स्पीड के मामले में दक्षिण कोरिया (121Mbps) पहले, चीन (113Mbps) दूसरे और संयुक्त अरब अमीरात (109.43Mbps) तीसरे स्थान पर है। श्रीलंका में यह स्पीड 19.95Mbps, पाकिस्तान में 17.13Mbps और नेपाल में 17.12Mbps है। वहीं एक और पड़ोसी देश बांग्लादेश 10.76Mbps स्पीड के साथ 133वें नंबर पर है।
इसके अलावा देश की औसत मोबाइल अपलोड स्पीड और लैटेंसी क्रमशः 4.31Mbps और 52ms है। वहीं वैश्विक मोबाइल अपलोड स्पीड 11.22Mbps और लैटेंसी रेट 42ms है। गौरतलब है कि यह रिपोर्ट हर साल जारी होती है और भारत की रैंकिंग नीचे ही रहती है।
फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड में भारत 175 देशों में 70वें स्थान पर है। फिर भी यह सूची में घाना, मोलडोवा और मालटा जैसे देशों से पीछे है। इसमें सिंगापुर (226.6Mbps) के साथ सबसे आगे है। चीन इस मामले में 138.66Mbps स्पीड के साथ 20वें, श्रीलंका 31.42Mbps स्पीड के साथ 94वें, बांग्लादेश 29.85Mbps के साथ 98वें, नेपाल 22.36Mbps के साथ 113वें और पाकिस्तान 10.10Mbps के साथ 159वें स्थान पर है। यह पूरी लिस्ट आप यहां देख सकते हैं।