स्मार्टफोन में आने वाली इन आम समस्याओं का ऐसे करें समाधान
आज के समय में ज्यादातर लोग एंड्रॉयड स्मार्टफोन का उपयोग कर रह हैं। इसका उपयोग करते-करते लोग इसमें आने वाली कुछ समस्याओं का समाधान खुद ही निकाल लेते हैं। इसके बावजूद कुछ दिक्कतें ऐसी होती हैं, जो ज्यादातर स्मार्टफोन्स में आती हैं और लोगों को उनसे निपटने का तरीका नहीं पता होता है। जिस कारण उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां से स्मार्टफोन में आने वाली कुछ आम दिक्कतें और उनके समाधान जानें।
ऐप डाउनलोड नहीं होती तो करें यह
स्मार्टफोन्स में ऐप्स को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले की सुविधा दी जाती है। कई यूजर्स को कुछ ऐप्स डाउनलोड करने में दिक्कत आती है। हालांकि, इससे आप आसानी से निपट सकते हैं। किसी ऐप के डाउनलोड न होने पर सबसे पहले यह जांचें कि गूगल प्ले स्टोर अपडेट है या नहीं। अगर अपडेट होने के बाद भी कोई ऐप डाउनलोड नहीं हो रही है तो गूगल प्ले स्टोर की सेटिंग में जाकर कैश (Cache) क्लियर कर दें।
कैमरा ऐप होती है क्रैश तो ऐसे निपटें
विभिन्न दिक्कतों में कैमरा ऐप का एकदम से क्रैश होना शामिल है। कैमरा ऑन करने पर फोटो क्लिक करते ही वह क्रैश हो जाती है। सबसे पहले यह जांच करें कि स्मार्टफोन में कोई अपडेट तो नहीं आया है। अगर अपडेट नहीं हैं तो स्मार्टफोन की सेटिंग में जाकर ऐप मैनेजर में जाएं। फिर कैमरे की ऑप्शन में जाकर कैश क्लियर कर दें। अब ऐप को फोर्स स्टॉप कर डिसेबल कर दें। फिर पांच सेकंड के बाद इनेबल कर दें।
बैटरी होती है अधिक खर्च तो यह है इसका समाधान
स्मार्टफोन में कैमरे की तरह अधिक बैटरी खर्च होने का कारण भी उसका अपडेट नहीं होना है। इस कारण अगर बैटरी अधिक जाती है तो पहले स्मार्टफोन अपडेट की जांच करें। अगर ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) का नया वर्जन मौजूद है तो आपको स्मार्टफोन में उपलब्ध सभी ऐप्स पर ध्यान देना चाहिए। कुछ ऐप्स ऐसी होती हैं, जो अधिक बैटरी खाती हैं। इस बात को ध्यान में रखकर किसी भी ऐप्स को डाउनलोड करने से पहले उसकी जांच कर लें।
अधिक गर्म होने पर करें ये
यह एक ऐसी समस्या है जो ज्यादातर स्मार्टफोन में आती है। आमतौर पर स्मार्टफोन में गेम खेलते समय, वीडियो स्ट्रीम करते समय या फिर ज्यादा देर तक कैमरे का उपयोग करने से भी स्मार्टफोन गर्म हो जाता है। हालांकि, ऐसा नहीं करने पर भी अगर स्मार्टफोन गर्म हो रहा है तो यह सॉफ्टवेयर की समस्या है। इसके अलावा मैमोरी फुल होने पर भी ऐसा होता है। सेटिंग में जाकर क्लीयर कैश कर इससे निपट सकते हैं।