PUBG ने रिलायंस जियो के साथ मिलाया हाथ, यूजर्स को मिलेंगे ये खास रिवार्ड्स
दुनियाभर में लोकप्रिय प्लेयर अननोन्स बैटलग्राउंड (PUBG) ने रिलायंस जियो के साथ साझेदारी की है। इसके तहत PUBG लाइट यूजर्स को कई शानदार रिवार्ड्स मिलेंगे। जो जियो यूजर्स PUBG लाइट के लिए रजिस्टर करेंगे उन्हे इन-गेम मर्चेंडाइस के लिए फ्री स्किन मिलेगी। बता दें कि हाल ही में PUBG लाइट को लॉन्च किया गया था अब कंपनी ने भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी के साथ साझेदारी की है। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
ऐसे उठाएं ऑफर का फायदा
इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए जियो यूजर्स को gamesarena.jio.com वेबसाइट पर जाकर 2-स्टेप रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा। फॉर्म भरने के बाद यूजर्स को उनकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर एक वेरिफिकेशन लिंक मिलेगा। यूजर जब वेरिफिकेशन कंप्लीट कर लेगा तो उसे यूनिक रिडेंपशन कोड के साथ एक और ईमेल मिलेगा। इसकेे बाद यूजर को PUBG लाइट इंस्टाल करना होगा। इसके मीनू स्टोर में जाकर ऐड बोनस पर क्लिक कर रिडेंपशन कोड को क्लेम किया जा सकता है।
बीते हफ्ते लॉन्च हुआ था PUBG लाइट
PUBG लाइट मेन PUBG गेम का लाइट वर्जन है। इसे खास तौर पर लो-एंड और कम RAM और स्टोरेज वाले सिस्टम के लिए डिजाइन किया गया है। फ्री टू प्ले इस गेम को भारत में बीते हफ्ते लॉन्च किया गया था। बेशक यह गेम का लाइट वर्जन है, लेकिन इसमें मेन गेम के सारे टॉप फीचर जैसे Erangel, Miramar और Sanhok मैप मिलेंगे। इसमें आप सोलो, डुओ और स्क्वाड मोड में खेल सकते हैं।
जॉर्डन में लगा था बैन
प्लेयर अननोन्स बैटलग्राउंड (PUBG) लगातार विवादों में रहा है। लोगों पर पड़ने वाले इसके बुरे प्रभावों के चलते जॉर्डन में इस गेम पर बैन लगा दिया गया है। जॉर्डन ने नागरिकों पर पड़ रहे बुरे प्रभावों का जिक्र करते हुए शनिवार को इस गेम को बैन कर दिया। जॉर्डन से पहले ईराक, चीन, नेपाल आदि देशों में यह गेम प्रतिबंधित है। भारत में गुजरात के कई शहरों में भी इस गेम पर रोक लगी लगाई गई थी।
भारत में होती रही है बैन लगाने की मांग
दुनियाभर में मशहूर ऑनलाइन गेम PUBG लगातार विवादों में रहा है। समय-समय पर इसे बैन करने की मांग उठती रही है। चीन ने इस गेम को हिंसा को बढ़ावा देने वाला बताते हुए अपने यहां बैन कर दिया था। भारत में इसे बैन करने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की गई है। कुछ दिन पहले मुंबई के रहने वाले एक युवक ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर PUBG पर बैन लगाने की मांग की थी।
क्या है PUBG?
प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड (PUBG) एक कॉम्बैट गेम है, जिसमें 100 प्लेयर्स एयरप्लेन से एक आइलैंड पर उतरते हैं। वहां पहुंचने पर उन्हें मौजूद घरों और दूसरे स्थानों पर जाकर हथियार, दवाइयां और कॉम्बैट के लिए जरूरी चीजें इकट्ठी करनी होती हैं। प्लेयर्स को मोटरसाइकिल, कार और कश्ती मिलती है ताकि वह हर जगह जा सकें और अपने विरोधियों को गेम में मारकर आगे बढ़ सकें। 100 लोगों में आखिर तक जिंदा रहने वाला प्लेयर गेम का विजेता बनता है।
कमाई में सबसे आगे हैं कमाई में सबसे आगे हैं PUBG
लोकप्रियता की सीमाएं पार कर चुका प्लेयर अननोन्स बैटलग्राउंड (PUBG) गेम अब कमाई के मामले में भी नए रिकॉर्ड बना रहा है। मोबाइल ऐप इंटेलीजेंस कंपनी सेंसर टॉवर की रिपोर्ट के मुताबिक, PUBG मोबाइल और इसके नए वर्जन 'गेम फॉर पीस' की वजह से इनकी कंपनी टेनसेंट का राजस्व एक दिन में 48 लाख डॉलर (लगभग 33 करोड़ रुपये) को पार कर गया है। इसके साथ ही यह दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ऐप बन गई है।