गूगल मैप पर कैसे भेजें सटीक लोकेशन? जानिए आसान तरीका
कई बार गूगल मैप से भेजी गई आपकी लोकेशन सटीक नहीं होती है। आपके द्वारा लोकेशन भेजे जाने के बाद भी कैब चालक या अन्य कोई आपके बताए स्थान पर नहीं पहुंच पाता है। वह बार-बार फोन करके आपसे सही लोकेशन भेजने के लिए कहता है, जबकि आपकी ओर से सही लाेकेशन भेजी गई है। ऐसे में हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं, जिससे आप गूगल मैप पर अपनी सटीक लाेकेशन भेज सकते हैं।
ऐसे गूगल मैप पता लगाता है आपकी लोकेशन
गूगल मैप 20 मीटर दायरे में आपकी लोकेशन जानने के लिए ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) का इस्तेमाल करता है। जब आप अंडरग्राउंड या किसी बिल्डिंग के अंदर होते हैं तो कई बार GPS आपके लोकेशन की सही जानकारी नहीं देता है। इसके अलावा यह आपके आस-पास मौजूद वाई-फाई नेटवर्क और मोबाइल डाटा ऑन रहने से भी आपकी लोकेशन का पता चलता है। जब गूगल मैप आपकी सही लोकेशन का पता लगाता है, तो वो उसे ब्लू डॉट से दर्शाता है।
यह है सटीक लोकेशन भेजने का तरीका
अगर आपका नेटवर्क कमजोर है तो गूगल मैप सही लोकेशन नहीं भेजेगा। ऐसे में किसी को भी अपनी सटीक लोकेशन भेजने लिए गूगल मैप को खोलने पर उसमें आपकी लोकेशन प्रदर्शित करने वाले नीले डॉट पर टैप करें। अगर, इसमें लोकेशन एक्यूरेशी लो दिखा रही है तो इसी टैब में सबसे नीचे जाकर पल्स कोड नजर आएगा। इस कोड को कॉपी करके सर्च बार में पेस्ट कर दें। इसके बाद यहां से शेयर की गई आपकी लोकेशन एकदम सटीक होगी।