मोबाइल ऐप में आया गूगल मैप्स का हिस्टोरिकल स्ट्रीट व्यू फीचर, कंपनी लाई नया कैमरा
क्या है खबर?
सर्च इंजन कंपनी गूगल ने स्ट्रीट व्यू की एनिवर्सरी सेलिब्रेट करते हुए हिस्टोरिकल स्ट्रीट व्यू फीचर मोबाइल ऐप के लिए रिलीज कर दिया है।
इसके अलावा एक नया कैमरा भी अब गूगल मैप्स में यूजर्स को मिलेगा।
कंपनी 100 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में 220 अरब से ज्यादा इमेजेस वाला आइकॉनिक स्ट्रीट व्यू फीचर एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म्स के लिए लेकर आई है।
यूजर्स लंबे वक्त से इस फीचर का इंतजार मोबाइल डिवाइसेज के लिए कर रहे थे।
ब्लॉग
कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट में दी जानकारी
गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि स्ट्रीट व्यू की 15वीं एनिवर्सरी पर इसमें कई नए फीचर्स शामिल किए जा रहे हैं।
स्ट्रीट व्यू फीचर को मिलने वाले अपग्रेड्स के साथ एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म पर यूजर्स कई साल पुरानी हिस्टोरिकल स्ट्रीट व्यू इमेजेस देख पाएंगे।
किसी जगह की स्ट्रीट व्यू इमेजरी देखते वक्त यूजर्स फोटो पर कहीं भी टैप कर पाएंगे और उन्हें लोकेशन की जानकारी मिल जाएगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
गूगल ने पुराने स्मार्टफोन्स के लिए गूगल मैप्स समेत अपनी कई ऐप्स का सपोर्ट पिछले साल खत्म कर दिया। अगर आप गूगल मैप्स का इस्तेमाल पुराने फोन पर जारी रखना चाहते हैं तो उसमें कम से कम एंड्रॉयड 3.0 हनीकॉम्ब जरूरी इंस्टॉल होना चाहिए।
तरीका
ऐसे देख पाएंगे बीते वक्त की मैप इमेजेस
गूगल मैप ओपेन करने के बाद सबसे पहले उस लोकेशन पर जाना होगा, जिसे स्ट्रीट व्यू का सपोर्ट दिया गया है।
अब स्ट्रीट व्यू ओपेन करने के बाद सामने दिख रहीं इमेजेस के किसी एक हिस्से पर टैप करना होगे, जिससे लोकेशन की जानकारी स्क्रीन पर दिखने लगे।
इसके बाद हिस्टोरिकल इमेजरी देखने के लिए यूजर्स अपनी पसंद के हिसाब से डेट चुन सकेंगे।
साल 2007 में फीचर लॉन्च होने के बाद से अब तक की इमेजेस इसपर दिखेंगी।
कैमरा
स्ट्रीट व्यू डाटा जुटाने के लिए नया कैमरा लाई गूगल
कंपनी स्ट्रीट व्यू से जुड़ा ज्यादा डाटा आसानी से जुटाने के लिए नया पोर्टेबल कैमरा लेकर आई है।
इसकी मदद से अमेजन जंगल और घनी आबादी वाली दूसरी जगहों की हाई-क्वॉलिटी इमेजेस जुटाई जा सकेंगी।
नया कैमरा कंपैटिबल और पोर्टेबल डिजाइन के साथ आएगा और इसका वजह 15 पाउंड्स से कम है।
गूगल का कहना है कि इस कैमरा का आकार एक बिल्ली जितना है और इसे अगले साल रोलआउट किया जाएगा।
योजना
लेन मार्किंट्ग और रुकावटों से जुड़ी जानकारी
नए स्ट्रीट व्यू कैमरा को गूगल अपनी मौजूदा स्ट्रीट व्यू कारों की फ्लीट और ट्रेकर बैकपैक्स से अटैच करेगी।
इस तरह रिमोट आईलैंड्स और दूसरी लोकेशंस का हाई-क्वॉलिटी इमेज डाटा जुटाया जा सकेगा।
डाटा के साथ लेन मार्किंग और रास्ते में मौजूद रुकावटों से जुड़ी जानकारी भी दी जाएगी।
गूगल यूजर्स को नेविगेशन मोड में उनके वीइकल की लोकेशन दिखाने वाला आइकन बदलने का विकल्प भी दे रही है।
वहीं, डेस्कटॉप पर पेगमैन आइकन बर्थडे कैप पहने दिख रहा है।
इमर्सिव व्यू
बीते दिनों आया इमर्सिव व्यू फीचर
गूगल मैप्स यूजर्स को हाल ही में किसी लोकेशन को बेहतर ढंग से देखने के लिए इमर्सिव व्यू फीचर दिया गया है।
कंप्यूटर विजन और AI की मदद से तैयार किया गया यह फीचर स्ट्रीट व्यू और एरियल इमेजेस के साथ दुनिया का डिजिटल मॉडल तैयार कर देता है।
नया कैमरा इसके लिए भी डाटा जुटाएगा क्योंकि इसे मॉड्यूलर डिजाइन और कस्टमाइजेबल ऑप्शंस के साथ किसी भी वीइकल से अटैच किया जा सकेगा और मोबाइल डिवाइस से ऑपरेट कर सकेंगे।