खराब TPMS के साथ गाड़ी चलाना है खतरनाक, ये हो सकती हैं परेशानी
वर्तमान में आने वाली प्रीमियम कारें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) के साथ आ रही हैं। यह सेंसर टायर में हवा के दबाव की रियल टाइम जानकारी प्रदान करता है। इससे टायर्स में एयर प्रेशर की निगरानी काफी आसान हो जाती है। अगर, इस सेंसर में कोई गड़बड़ी हो जाए तो यह टायर्स का कबाड़ा कर सकता है। आइए जानते हैं TPMS में खराबी गाड़ी को किस तरह का नुकसान पहुंचा सकती है।
TPMS कैसे करता है काम?
TPMS कई सेंसर, रिसीवर और डिस्प्ले यूनिट से मिलकर बना होता है और हर टायर के वाल्व स्टेम से कनेक्टेड होता है या टायर प्रेशर वाल्व के अंदर फिट किए जाते हैं। ये लगातार टायर्स के एयर प्रेशर को मॉनिटर करते हैं। फिर सेंसर से जानकारी को रिसीवर तक ट्रांसमिट किया जाता है। इसके बाद इस जानकारी को डिस्प्ले यूनिट पर भेजा जाता है। इस तरह ड्राइवर को हर टायर के प्रेशर की जानकारी मिलती रहती है।
TPMS में खराबी से हो सकती हैं ये परेशानियां
इस सेंसर के खराब होने की स्थिति में कार चालक को टायर्स में हवा के दबाव की जानकारी नहीं मिल पाती, जिससे वह कम हवा के दबाव के साथ गाड़ी चलाना जारी रखता है। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। निर्धारित कम हवा के प्रेशर के कारण टायर्स की उम्र 10 फीसदी घट जाती है। इसके अलावा कम प्रेशर वाले टायर्स के साथ गाड़ी चलाने से इंजन में ईंधन की खपत बढ़ने से माइलेज भी गिरता है।