कैसे पता चलेगा आपका फोन हो गया है हैक? जानिए आसान तरीका
साइबर अपराध के बढ़ते मामलों ने स्मार्टफोन यूजर्स की चिंता बढ़ा दी है। हमेशा यह डर लगा रहता है कि कहीं फोन हैक तो नहीं हो गया है। अपराधियों ने नए-नए तरीके इजाद कर हैकिंग को आसान बना दिया है। इसके जरिए वे आपकी निगरानी करने के साथ फोन में मौजूदा डाटा तक पहुंच सकते हैं। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि हम सतर्क रहें। आइए जानते हैं फोन हैक का पता लगाने का आसान तरीका क्या है।
यह कोड डायल करते ही चल जाएगा पता
आपका फोन हैक है या नहीं इसका पता लगाने के लिए स्मार्टफोन का डायलर खोलकर इसमें *#67# कोड डायल करें। इसके बाद आपको डिस्प्ले में वो सभी जानकारी आ जाएगी, जो फारवर्ड में होगीं। यानि, आप यहां से पता कर पाएंगे कि कहीं आपकी कॉल, डाटा या SMS फॉरवर्ड तो नहीं हो रहे हैं। अगर, सभी के सामने 'नॉट फॉरवर्ड' लिखा हुआ है, तो समझ जाएं कि सबकुछ ठीक है और अगर, फॉरवर्ड लिखा है तो तुरंत सेटिंग बदल दें।
इस तरह कर सकते हैं बचाव
इस तरीके से अगर आप पता चल जाता है कि आपका स्मार्टफोन हैक है तो आपको इसे रोकने के लिए #002# डायल करना होगा। कोड को डायल करते ही आपको एक पॉपअप मैसेज मिलेगा और आपकी सभी फॉरवर्डेड सर्विस को तुरंत डिसेबल कर दिया जाएगा। इस तरह से आप अपने स्मार्टफोन को हैक होने से बचा सकते हैं। इसके अलावा फोन को रीसेट करके भी हैकिंग से होने वाली परेशानी से बच सकते हैं।