गूगल I/O 2022: पिक्सल 6a से लेकर एंड्रॉयड 13 तक; क्या खास लेकर आएगी गूगल?
क्या है खबर?
सर्च इंजन कंपनी गूगल अपनी एनुअल डिवेलपर कॉन्फ्रेंस- गूगल I/O 2022 का आयोजन करने जा रही है।
गूगल का यह इवेंट 11 मई को अल्फाबेट (पैरेंट कंपनी) CEO सुंदर पिचाई के कीनोट एड्रेस से शुरू होगा और 12 मई तक चलेगा।
दो दिन तक चलने वाली इस कॉन्फ्रेंस में कंपनी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कर सकती है।
साथ ही गूगल मौजूदा क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर, आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निंग (ML) और फ्लटर, फायरबेस जैसे दूसरे प्लेटफॉर्म्स के लिए अपडेट्स ला सकती है।
एंड्रॉयड
नए एंड्रॉयड 13 सॉफ्टवेयर वर्जन की घोषणा
गूगल ने अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम को दिए जा रहे अपडेट एंड्रॉयड 13 की लॉन्च टाइमलाइन पहले ही शेयर कर दी है।
इसका पहला बीटा प्रिव्यू पिछले महीने देखने को मिला था।
ऐसे में संभव है कि एंड्रॉयड 13 का दूसरा बीटा वर्जन इस इवेंट में पेश किया जाए और इसमें मिलने वाले नए फीचर्स के बारे में भी ज्यादा जानकारी यूजर्स और डिवेलपर्स को मिले।
अब तक इससे जुड़े स्क्रीनशॉट्स और लीक्स सामने आते रहे हैं।
स्मार्टफोन
मिड-बजट पिक्सल 6a स्मार्टफोन ला सकती है कंपनी
गूगल अपने डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस में पहले भी मिड-बजट पिक्सल फोन्स लॉन्च करती रही है।
कंपनी इस ट्रेंड को बरकरार रखते हुए साल 2022 में पिक्सल 6a लॉन्च कर सकती है।
लीक्स की मानें तो इस फोन में 90Hz 6.2 इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ गूगल का टेंसर चिपसेट, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल सकती है।
एंड्रॉयड 12 OS वाले इस फोन में 4,500mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।
वियरेबल
पहली पिक्सल वॉच का अब भी इंतजार
पिछले कई साल से संकेत मिल रहे हैं कि गूगल वियर-OS आधारित एक स्मार्टवॉच पर काम कर रही है, जिसे पिक्सल वॉच नाम दिया जा सकता है।
नई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसे आखिरकार 2022 में लॉन्च किया जा सकता है।
पिक्सल वॉच के गोल डायल, फिजिकल क्राउन और फिटबिट इंटीग्रेशन के साथ आने की उम्मीद है।
बाकी फीचर्स में SPO2 ट्रैकर, स्लीप एफ्निया डिटेक्शन, हार्टबीट अलर्ट, स्ट्रेस ट्रैकिंग वगैरह शामिल हो सकते हैं।
फोल्डेबल
क्या फोल्डेबल के मार्केट में कदम रखेगी ऐपल?
फोल्डेबल डिस्प्ले के मौजूदा मार्केट में कदम रखते हुए गूगल अपना पिक्सल फोल्ड स्मार्टफोन भी ला सकती है।
इस डिवाइस के एंड्रॉयड 12L ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने की उम्मीद है, जिसे खास तौर से बड़ी स्क्रीन वाले फोन्स के लिए डिजाइन किया गया है।
कुछ रिपोर्ट्स में इस फोन के साल 2022 की आखिरी तिमाही में लॉन्च होने की बात सामने आई थी, जबकि बाकी इसके मई में लॉन्च की बात कह रही हैं।
नेस्ट हब
डिटैचेबल स्क्रीन वाला नया नेस्ट हब
गूगल अपने एनुअल इवेंट में नए नेस्ट स्मार्ट स्पीकर्स और स्मार्ट डिस्प्लेज भी शोकेस करती रही है।
ऐसे में पूरी संभावना है कि कंपनी गूगल I/O 2022 में नए नेस्ट स्मार्ट डिस्प्ले लॉन्च करे।
रिपोर्ट्स में संकेत मिले हैं कि इस साल गूगल अलग होने वाली डिटैचेबल स्क्रीन के साथ नेस्ट स्मार्ट डिस्प्ले पेश कर सकती है, जिसे सीमित फीचर्स के साथ अलग स्क्रीन की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।
जानकारी
मौजूदा सेवाओं को मिलेंगे नए फीचर्स
डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस में गूगल अपने वर्चुअल गूगल असिस्टेंट, क्रोम OS, गूगल प्ले स्टोर और गूगल मैप्स के लिए नए फीचर्स की घोषणा कर सकती है। डिवेलपर्स को गूगल प्ले पॉलिसी में किए गए बदलावों से जुड़ी ज्यादा जानकारी भी इवेंट में मिल सकती है।